जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी शहर में दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को दुर्गा पूजा कमेटियों के साथ पुलिस व प्रशासन ने बैठक की. दुर्गापूजा के ठीक बाद बकरीद को देखते हुए बैठक में मस्जिदों के इमाम भी शामिल हुए. पूजा आयोजन के लिए क्लबों व पूजा कमेटियों को प्रशासन से विभिन्न तरह की अनुमति लेने की हिदायत बैठक में दी गयी. आम लोगों से चंदा नहीं वसूलने का निर्देश दिया गया. साथ ही, आयोजकों की समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में करीब 135 पूजा आयोजकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
दमकल विभाग ने पूजा पंडाल का गेट पर्याप्त ऊंचा बनाने और लाइट भी ऊंचाई पर लगाने का निर्देश दिया, ताकि दुर्घटना की स्थिति में दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच सके. बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि जितनी बिजली की आवश्यकता होगी, उसकी अनुमति लेनी होगी. अग्रिम राशि जमा करने के मामले में पूजा कमेटियों ने रोष व्यक्त किया. बिजली विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि जिनके क्लब में विद्युत लाइन है वहां से पूजा पंडाल में बिजली का उपयोग कर सकते हैं. यदि बिजली के कम लोड की जरूरत है तो अग्रिम राशि जमा नहीं करनी होगी, लेकिन अनुमति लेनी होगी.
जिला पुलिस की ओर से बताया गया कि कोई भी पूजा कमेटी आमलोगों से जबरन चंदा नहीं वसूल सकती. सड़क पर वाहन को रोककर किसी कीमत पर चंदा नहीं लिया जा सकता. इस तरह की शिकायत मिलने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जायेगी. पूजा कमेटी यदि कोई बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती है तो इसके लिए अलग से अनुमति लेनी होगी. फर्स्ट-एड की व्यवस्था पूजा कमेटियों को रखनी होगी. पूजा में संगीत व वाद्य यंत्र बजाने के लिए अलग से अनुमति लेनी होगी.
डीएसपी मानवेंद्र दास ने बताया कि पुलिस, बिजली विभाग, दमकल, नगरपालिका, बीडीओ कार्यालय, पूजा कमेटियों व इमामों को लेकर पूजा व बकरीद को ध्यान में रखते हुए एक बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 416 दुर्गा पूजा हो रही हैं. इसमें कोतवाली थाने के अंतर्गत बिग बजट की 18 पूजा हो रही हैं. सभी पूजा कमेटियों को पूजा पंडाल में नारियल की रस्सी का उपयोग करने और आग बुझाने की व्यवस्था रखने को कहा गया है. बड़े बजट की पूजा कमेटियों को सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. महिला व पुरुषों के लिए अलग लाइन लगाने समेत कई विषयों पर चर्चा हुई.
पूजा कमेटियों ने व्यवसायी समितियों से की अपील
पूजा कमेटियों की शिकायत है कि व्यवसायी समितियां नयी पूजा कमेटियों को चंदा नहीं देना चाहती हैं. व्यवसायी समितियों से इन्हें चंदा देने की अपील की गयी. व्यवसायी समिति के प्रतिनिधि साधन बोस ने बताया कि इस संबंध में चर्चा की जायेगी. बैठक में डीएसपी मानवेंद्र दास, कोतवाली थाना के आइसी विश्वाश्रय सरकार, दमकल अधिकारी, पंचायत समिति के अध्यक्ष कृष्णा राय, जलपाईगुड़ी नगरपालिका के प्रतिनिधि संदीप महतो, व्यवसायी समिति के सदस्य साधन पांडे व देबू चौधरी के अलावा पूजा कमेटियों के सदस्य व इमाम उपस्थित थे.