Advertisement
कोलकाता बैठक से पहले पहाड़ की पार्टियों में दरार
कालिम्पोंग. गोरखालैंड मूवमेंट कोऑर्डिनेशन कमेटी (जीएमसीसी) की रविवार को होनेवाली महत्पूर्ण बैठक अंतिम क्षणों में रद्द कर दी गयी. 29 अगस्त को पहाड़ की समस्या पर कोलकाता में आहूत सर्वदलीय बैठक को लेकर रणनीति तय करने के लिए जीएमसीसी को बैठना था, पर ऐसा नहीं हो सका. इसे पहाड़ की पार्टियों के बीच पड़ी दरार […]
कालिम्पोंग. गोरखालैंड मूवमेंट कोऑर्डिनेशन कमेटी (जीएमसीसी) की रविवार को होनेवाली महत्पूर्ण बैठक अंतिम क्षणों में रद्द कर दी गयी. 29 अगस्त को पहाड़ की समस्या पर कोलकाता में आहूत सर्वदलीय बैठक को लेकर रणनीति तय करने के लिए जीएमसीसी को बैठना था, पर ऐसा नहीं हो सका. इसे पहाड़ की पार्टियों के बीच पड़ी दरार के रूप में देखा जा रहा है. बैठक के लिए गोरामुमो, भागोप, डीडीयूडीएफ आदि के प्रतिनिधियों के बैठक के लिए कालिम्पोंग पहुंचने के बाद बैठक रद्द होने का पता चला. इन पार्टियों को बैठक रद्द होने की सूचना तक नहीं दी गयी.
जीएमसीसी के संयोजक कल्याण देवान से इस विषय में पूछने पर उन्होंने बताया कि कई दल अपनी-अपनी पार्टी की बैठकों के आयोजनों में व्यस्त रहे.
जीएमसीसी के नाम से राज्य सरकार का पत्र भी नहीं आया है. उन्होंने कहा कि 29 को बैठक है इसलिए सोमवार को भी हमारे पास पत्र आ सकता है. उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम तक कल्याण देवान एवं आर मोक्तान से बातचीत से जीएमसीसी की बैठक तय मानी जा रही थी.
गोरामुमो के प्रवक्ता नीरज जिम्बा ने कहा कि लगता है जीएमसीसी खुद संकट में है. समिति के गठन के समय से ही यह संकट दिख रहा है. कहा कि जिस तरह से गोजमुमो अगर वार्ता में जाने का निर्णय ले चुका है, तो निर्णय लेने में गोरामुमो भी स्वतंत्र है. पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक कर वार्ता में जानेवाली टोली का गठन करेंगे. हम लोग तो अब तक जीएमसीसी के भरोसे थे.
29 की बैठक में नहीं जायेगी गोरखा लीग
अलग राज्य गोरखालैंड के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा बुलायी गयी बैठक में अखिल भारतीय गोरखा लीग ने शामिल होने से मना कर दिया. पार्टी के महासचिव प्रताप खाती ने बताया कि हम सरकार को चिट्ठी भेजनेवाली पार्टी नहीं हैं, बल्कि स्टैंड लेने वाली पार्टी हैं. गोजमुमो पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसी के अनुरोध पर बुलायी गयी बैठक में जाने का मतलब है जनता से धोखा करना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement