Advertisement
पहाड़ को लेकर शीघ्र हो त्रिपक्षीय बैठक : अशोक
सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र को लेकर त्रिपक्षीय बैठक बुलाने की मांग सिलीगुड़ी के विधायक तथा मकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने की है. वह सिलीगुड़ी नगर निगम के कक्ष में संवाददाताओं से बातवीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस महीने की 29 तारीख को बुलायी गयी बैठक का वह […]
सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र को लेकर त्रिपक्षीय बैठक बुलाने की मांग सिलीगुड़ी के विधायक तथा मकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने की है. वह सिलीगुड़ी नगर निगम के कक्ष में संवाददाताओं से बातवीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस महीने की 29 तारीख को बुलायी गयी बैठक का वह स्वागत करते हैं,लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है कि केंद्र सरकार को भी साथ लेकर त्रिपक्षीय बैठक हो. श्री भट्टाचार्य ने गोरखालैंड को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही बातचीत के जरिये समस्या का हल निकालने की मांग कर रहे थे. पहाड़ पर आंदोलन को गोली और बंदूक से नहीं दबाया जा सकता. मुख्यमंत्री को लग रहा था कि वह गोली और बंदूक के दम पर गोरखालैंड आंदोलन को दबा देंगी.
अब उनको अपनी गलती का अहसास हो गया है. देर से ही सही उन्होंने सर्वदलीय बैठक बलायी है और वह इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि इस बैठक में गोजमुमो भी शामिल हो. बगैर गोजमुमो के बैठक का कोई औचित्य नहीं रह जायेगा. श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि कोई भी बैठक तभी सफल हो सकती है जब दोनों पक्ष एक दूसरे को धमकाएं नहीं,बल्कि एक दूसरे की बात सूनें.इस बार की सर्वदलीय बैठक में भी इसी को ध्यान में रखकर बातचीत होनी चाहिए.
पहाड़ पर स्थिति काफी खराब है और तत्काल वहां की समस्या का समाधान जरूरी है. बात काफी बिगड़ गयी है और इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं.उन्होंने आगे कहा कि इस सर्वदलीय बैठक के लिए वाम मोरचा को भी राज्य सरकार द्वारा कोई सूचना नहीं दे गयी है. सरकारी प्रस्ताव मिलने पर उनकी पार्टी बैठक में शामिल होने पर विचार करेगी.उन्होंने मोरचा नेताओं से भी इस बैठक में शामिल होने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement