कोलकाता. उत्तर 24 परगना की बशीरहाट थाना की पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गोपाल बनर्जी के रूप में हुई है. आरोप है कि गोपाल बनर्जी ने अपनी पत्नी झरना बनर्जी की हत्या कर फंदे से लटका दिया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह झरना बनर्जी को उसके कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. झरना के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो उन लोगों ने पति गोपाल बनर्जी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के परिजनाें ने बताया कि गोपाल का झरना के साथ हमेशा ही झगड़ा होता रहता था.
गोपाल बनर्जी रुपये के लिए हमेशा झरना को प्रताड़ित करता था, इसलिए कुछ दिन पहले झरना उनके यहां आ गयी थी. इसके बाद गोपाल बनर्जी ससुराल जाकर उसे वापस अपने साथ घर लाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस पड़ोस में रहनेवाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.