लेकिन उसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. ओटी में ले जाकर महिला का रात साढ़े आठ बजे तक ऑपरेशन किया गया. फिर उसे सीसीयू में शिफ्ट किया गया. महिला की तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी. आरोप है कि मरीज की हालत के संबंध में बात करने के लिये राजू रविदास डॉक्टर से बात करने गये थे. राजू ने आरोप लगाया कि चिकित्सक और उनके सहयोगियों ने उनके साथ दुर्ववहार किया.
Advertisement
लापरवाही. बालूरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज में लापरवाही
बालूरघाट: एक बार फिर बालूरघाट के सरकारी सुपर स्पेशियलटी अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. प्रसूता महिला के पति व परिजनों ने स्त्री रोग विशेषज्ञ दीनबंधु सहिस को मारा पीटा. घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, प्रसूता महिला तारा रविदास भी जिंदगी व मौत के बीच झूल […]
बालूरघाट: एक बार फिर बालूरघाट के सरकारी सुपर स्पेशियलटी अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. प्रसूता महिला के पति व परिजनों ने स्त्री रोग विशेषज्ञ दीनबंधु सहिस को मारा पीटा. घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, प्रसूता महिला तारा रविदास भी जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है.
बालूरघाट शहर के उत्तर चकभवानी निवासी राजू रविदास (34) ने अपनी पत्नी तारा रविदास को बीते बुधवार को बालूरघाट के सुपर स्पेशियलटी अस्पताल में भर्ती कराया. उसी रात महिला का सीजेरियन किया गया जिसके बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया. अगले दिन 12 बजे दोपहर तक बच्चा-जच्चा स्वस्थ थे.
बताया गया है कि मारपीट में चिकित्सक की नाक व मुंह में चोट लगी है. जानकारी मिलने पर बालूरघाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. राजू ने आरोप लगाया कि भर्ती कराने के समय ही चिकित्सक ने उन्हें किसी नर्सिंग होम में भर्ती कराने की सलाह दी थी. वे बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं. उनसे बिना सलाह लिये ही चिकित्सक ने उनकी पत्नी का ऑपरेशन किया है. राजू रविदास ने कहा कि वे अस्पताल अधीक्षक से विशेषज्ञ चिकित्सक की शिकायत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement