सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर एवं विधायक अशोक भट्टाचार्य ने हालिया बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर परिवहन व्यवस्था को सुचारु करने की मांग करते हुए रेलमंत्री को एक पत्र दिया है. गुरुवार को प्रेषित पत्र में बाढ़ के चलते सड़क व रेल व्यवस्था के चरमरा जाने को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने रेल मंत्रालय को कुछ तात्कालिक कदम उठाये जाने की मांग की है. उन्होंने बताया, बाढ़ के चलते उत्तर बंगाल में भूतल परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है.
इससे जहां यात्रियों को आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है वहीं, अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में भी बाधा आ रही है. हवाई मार्ग खर्चीला होने के चलते वह आसान विकल्प भी नहीं है.
ऐसे में यदि रेल मंत्रालय परिवहन व्यवस्था को सुचारु रखने की व्यवस्था नहीं करता है तो इस क्षेत्र में अव्यवस्था फैल सकती है. इस संदर्भ में उन्होंने कोलकाता-मालदा और गुवाहाटी-दालखोला-गुवाहाटी के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. आमजनों तक अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये भी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग मेयर ने की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द युद्ध् स्तर पर कदम उठाकर हालात को सामान्य बनाने का प्रयास किया जायेगा.