27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी सतर्कता: बारिश कम होने के बावजूद कटाव जारी, डूब का अंदेशा, सयेल बांध तीस्ता में समाया

मालबाजार. मालबाजार ब्लॉक के चापाडांगा ग्राम पंचायत इलाके के दक्षिण चेंगमारी इलाके में सयेल बांध टूटने के कगार पर पहुंच चुका है. हालांकि दो दिनों से बारिश कम हुई है, लेकिन कटाव जारी है. गत मंगलवार सुबह से सयेल बांध का अधिकांश भाग तीस्ता में समा गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस तरह से कटाव […]

मालबाजार. मालबाजार ब्लॉक के चापाडांगा ग्राम पंचायत इलाके के दक्षिण चेंगमारी इलाके में सयेल बांध टूटने के कगार पर पहुंच चुका है. हालांकि दो दिनों से बारिश कम हुई है, लेकिन कटाव जारी है. गत मंगलवार सुबह से सयेल बांध का अधिकांश भाग तीस्ता में समा गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस तरह से कटाव शुरू हुआ है अगले कुछ दिनों में सयेल बांध पूरा पानी में समा जायेगा.

माल बीडीओ भूषण शेरपा ने मंगलवार को स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने को कहा गया है. साथ ही एनडीआरएफ को तैयार रहने को कहा गया है. एनडीआरएफ की टीम इस बीच राजगंज में तैनात है. स्थानीय निवासी विप्लव दास व रतन दास ने बताया कि इसके लिए पहले से तैयार रहने पर यह हालत नहीं होती.इधर, गत मंगलवार रात से सिंचाई विभाग ने आपातकालीन तत्परता से काम शुरू किया है. बांस का पायोलिंग लगाकर काम किया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि गांव में तीस्ता का पानी प्रवेश नहीं कर सके, इसके लिए दिन-रात काम जारी है. बाढ़ पीड़ितों के लिए दो राहत शिविर खोले गये हैं. डेढ़ सौ से अधिक लोग इस शिविर में हैं. बुधवार को माल के विधायक बुलू चिकबड़ाइक एवं बीडीओ भूषण शेरपा ने बाढ़ पीड़ितों का जायजा लिया एवं राहत सामग्री लोगों में बांटी.
तीस्ता की धारा बदलने पर मंत्री ने जतायी चिंता
जलपाईगुड़ी. पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सिंचाई विभाग को नदी से अवैध रूप से बालू-पत्थर निकालने पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया है. जलपाईगुड़ी के राजगंज के चुमुकडांगी में नदी से अवैध रूप से बालू-पत्थर निकाले जाने के चलते तीस्ता अपनी गति बदल रही है. मंत्री गौतम देव ने बुधवार दोपहर को गाजोलडोबा में विभिन्न प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों को लेकर तीस्ता के तटवर्ती इलाकों का मुआयना किया. इस दौरान सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने मंत्री को तीस्ता नदी की धारा बदलने की खबर दी. मंत्री ने राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, सिंचाई व पर्यटन विभाग के विभिन्न अधिकारियों के साथ गाजोलडोबा में बन रहे भोरेर आलो प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत भी की. इसके अलावा मंत्री ने चापाडांगा, मिलनपल्ली इलाके का भी दौरा किया.
सिंचाई विभाग को अवैध खनन रोकने को कहा
जलपाईगुड़ी सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने मंत्री को बताया कि चुमुकडांगी में तीस्ता नदी के बड़े हिस्से से बालू-पत्थर उत्खनन के चलते वहां नदी की जलधारण क्षमता कम हो जा रही है. नदी में गाद जम रही है. चुमुकडांगी में तीस्ता नदी अपना प्रवाहमार्ग बदल रही है. सिंचाई विभाग से खनन परमिट लेकर चुमुकडांगी में तीस्ता नदी से अवैध रूप से बालू-पत्थर उठाया ज रहा है.मंत्री ने सिंचाई अधिकारियों को अवैध रूप से नदी से बालू-पत्थर उठाने पर पाबंदी लगाने के लिए कड़ी चेतावनदी दी है. यहां से गौतम देव जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने रवाना हो गये.
मिलनपल्ली इलाके का बांध काफी क्षतिग्रस्त
दूसरी ओर, तीस्ता बैराज के पानी के चलते मिलनपल्ली इलाके का बांध काफी क्षतिग्रस्त हुआ है. यहां पर तीस्ता में कटाव जारी है. सिंचाई अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि मिलनपल्ली में पिछले साल 1400 मीटर बांध निर्माण किया गया था. इस साल वर्षा के बाद नये सिरे से 800 मीटर बांध बनाने का काम शुरू किया जायेगा. माल ब्लॉक के चापाडांगा में भी वर्षा के बाद 1600 मीटर इलाके में बांध निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें