उस दौरान बंगाल सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी. विरोध प्रदर्शन के बाद गोरखालैंड समर्थकों ने शहर के चौक बाजार में जनसभा की. इसे संबोधित करते हुये क्रामाकपा नेता सुनील राई ने कहा कि बंगाल सरकार के दमन से गोरखालैंड आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है.
श्री राई ने कहा कि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जीएमसीसी के बीच बैठक हुई थी. बैठक में श्री सिंह ने जीएमसीसी को बंगाल सरकार से बात करने को कहा था. लेकिन बंगाल सरकार गोरखालैंड पर बात ही करना नहीं चाहती. लेकिन हम गोरखालैंड के अलावा किसी विषय पर बात नहीं करेंगे. इस संदर्भ में केंद्र सरकार को ही हस्तक्षेप करना पड़ेगा.