श्री देसवाल ने सीमा चौकी पर उपस्थित जवानों को राष्ट्र के 71वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह की बधाई दी और कहा कि हमें इस अवसर पर स्वयं को राष्ट्र की सेवा में समर्पित करते हुये सीमा की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहना है.
ज्ञात रहे कि अपर महानिदेशक एसएसबी अपने तीन दिवसीय निरीक्षण में भारत-भूटान सीमा के दुरूह क्षेत्रों में स्थित हाथीचेरा, रोंगली, लिंगथाम व पदमचेन सीमा चौकियों से होते हुये लुंगथुंग सीमा चौकी पहुंचे. सभी सीमा चौकियों पर उन्होंने जवानों से बातचीत की और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. वह जवानों के साथ पैट्रोलिंग में भी शामिल हुए. वह एसएसबी सेक्टर मुख्यालय भी पहुंचे और यहां उच्चस्तरीय बैठक की. बुधवार को वह नई दिल्ली के लिये रवाना हो गये.इस बीच,स्वतंत्रता दिवस पर एक भव्य समारोह एसएसबी सेक्टर मुख्यालय में भी आयोजित किया गया.