रायगंज : बारिश थमने के बावजूद उत्तर दिनाजपुर जिले की विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. इससे जिले की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रायगंज शहर में कुलिक एवं नागर नदियां उफान पर हैं. इन नदियों के पानी से शहर का अधिकांश इलाका जलमग्न हो गया है. वहीं इटाहार सुई व महानंदा […]
रायगंज : बारिश थमने के बावजूद उत्तर दिनाजपुर जिले की विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. इससे जिले की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रायगंज शहर में कुलिक एवं नागर नदियां उफान पर हैं. इन नदियों के पानी से शहर का अधिकांश इलाका जलमग्न हो गया है. वहीं इटाहार सुई व महानंदा नदियों का जल अनियंत्रित होकर पूरे ब्लॉक में तबाही मचा रहा है. करणदिघी में सुधानी नदी का जल आसपास के इलाकों के दर्जनों गांवों में फैल गया है. राहत कार्य के लिए एनडीआएफ की टीम उतरी है.
जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों को 19 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया है. जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके में खाने-पीने का सामान वितरित किया जा रहा है. स्वास्थ्य टीम भी जगह-जगह भेजी गयी है. जिला प्रशासन लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा है. बुधवार को जिलाधिकारी ने इटाहार का दौरा किया, जहां पानी एनएच 34 से ऊपर से बह रहा है.
बारसोई के पास रेलवे लाइन की नीचे की मिट्टी बह जाने से राधिकापुर एवं एनजेपी से कटिहार लाइन की सभी ट्रेनें पहले से बंद कर दी गयी हैं. चोपड़ा, चाकुलिया एवं इस्लामपुर ब्लॉकों में बाढ़ की विभीषिका चरम पर है. आरोप है कि सभी जगह राहत सामग्री पहुंच नहीं पा रही है. कई स्वयंसेवी संस्थाएं, क्लब व संगठन बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने जिले के सभी थानों को सतर्क कर पीड़ितों तक राहत पहुंचाने को मुस्तैदी बढ़ाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी आयशा रानी ने बताया कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तत्पर है. तृकां के जिलाध्यक्ष अमल आचार्य एवं जिला के मंत्री गोलाम रब्बानी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंग की हालत से काफी चिंतित हैं. वह प्रशासन के आला अधिकारियों से संपर्क में हैं और उन्होंने मदद के लिए वांछनीय कदम उठाने का निर्देश दिया है.
दूसरी ओर, रायगंज ब्लॉक के बिंदोल ग्राम पंचायत के पांच गांवों के लोग पानी में फंसे हुए हैं. बिंदोल ग्राम पंचायत के पूर्व उपप्रधान तथा तृणमूल नेता मनसुर अली ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के बीच खिचड़ी वितरण किया जा रहा है. छोटे सी नाव पर सवार होकर तृणमूल नेता मन्सूर अली ने खुद बाढ़ पीड़ितों के बीच खिचड़ी वितरण की.
कालियागंज से मिली जानकारी के अनुसार, जलमग्न राधिकापुर में स्थानीय समाजसेवी व तृणमूल के राज्य सह-सचिव असीम घोष के नेतृत्व में बुधवार को बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी गयी. इस अवसर पर कालियागंज नगरपालिका के सह-अध्यक्ष बसंत राय व कमल घोष भी मौजूद थे.