बीए प्रथम वर्ष (जनरल) की परीक्षा में कुल 44 हजार 853 परीक्षार्थियों में से 44.42 प्रतिशत पास हुए हैं. जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.16 प्रतिशत अधिक है. बीए (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 8 हजार 573 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें से 82.14 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले यह आंकड़ा 2.32 प्रतिशत कम है. बीए (जनरल) द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 23 हजार 757 परीक्षार्थियों में से 78.70 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं.
जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 0.03 प्रतिशत कम है. बीएससी (ऑनर्स) प्रथम वर्ष की परीक्षा में इस बार 1 हजार 994 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें से 45.80 प्रतिशत परीक्षाथी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.73 प्रतिशत कम है. बीएससी (जनरल) प्रथम वर्ष की परीक्षा में इस बार कुल एक हजार सात परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से मात्र 38.01 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. पिछले वर्ष की मुकाबले इस बार 22.95 प्रतिशत परीक्षार्थी इस निकाय में अधिक फेल हुए है. बीएससी (आॉनर्स) द्वितीय वर्ष के कुल 1 हजार 218 परीक्षार्थी इस बार की परीक्षा में शामिल हुए. पिछले वर्ष के अपेक्षा इस बार 1.3 प्रतिशत कम 84.06 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं.
बीएससी (जनरल) द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 706 परीक्षार्थी इस बार शामिल हुए जिसमें से 81.73 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए है. जो पिछले वर्ष के मुकाबले 4.92 प्रतिशत कम है. पिछले वर्ष की तुलना में वाणिज्य विभाग की स्थिति काफी खराब है. बीकॉम (ऑनर्स) प्रथम वर्ष की परीक्षा में इस बार 1 हजार 191 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से केवल 44.24 प्रतिशत ही उत्तीर्ण हुए हैं.
पिछले वर्ष की तुलना में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या में 16.87 प्रतिशत की कमी आयी है. बीकॉम (जनरल) प्रथम वर्ष के कुल 2 हजार 232 परीक्षार्थी इस बार की परीक्षा में शामिल हुए. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 7.37 प्रतिशत कम 41.33 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. बीकॉम (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष के कुल 860 परीक्षार्थी इस बार की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 76.34 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए. जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 0.74 प्रतिशत कम है. बीकॉम (जनरल) के कुल 1 हजार 51 परीक्षार्थी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 82.49 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं. जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.46 प्रतिशत कम है.