उन्होंने कहा कि पर्यटन को आय और रोजगार का प्रमुख स्रोत बनाना मेरी सरकार की नीति रही है. यह स्पष्ट है कि पर्यटन न केवल रोजगार सृजन करता है, बल्कि यह हमारी अर्थव्यवस्था के विकास को प्रोत्साहित करता है. पर्यटन को लेकर हमारा दृष्टिकोण केवल पसंदीदा पर्यटन स्थलों पर आधारभूत संरचना का विकास ही नहीं, बल्कि क्षमता निर्माण कर रोजगार के लिए युवाओं को तैयार करना भी है.
Advertisement
पर्यटन में सिक्किम ने की अभूतपूर्व वृद्धि
गंगतोक. पर्यटन को समग्र आर्थिक विकास का संवाहक माना जाता है. पिछले दशक में पर्यटन क्षेत्र में सिक्किम ने अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है. यह बात राज्य के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल ने कही है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जारी संदेश में कहा है कि ऐसा काफी हद तक हमारी सरकार के सचेत प्रयास […]
गंगतोक. पर्यटन को समग्र आर्थिक विकास का संवाहक माना जाता है. पिछले दशक में पर्यटन क्षेत्र में सिक्किम ने अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है. यह बात राज्य के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल ने कही है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जारी संदेश में कहा है कि ऐसा काफी हद तक हमारी सरकार के सचेत प्रयास और प्रयोजन के कारण संभव हुआ है. इसके अलावा राज्य की शान्ति और स्थिरता भी पर्यटन की वृद्धि की महत्वपूर्ण कड़ी रही है.
उन्होंने कहा कि पर्यटन को आय और रोजगार का प्रमुख स्रोत बनाना मेरी सरकार की नीति रही है. यह स्पष्ट है कि पर्यटन न केवल रोजगार सृजन करता है, बल्कि यह हमारी अर्थव्यवस्था के विकास को प्रोत्साहित करता है. पर्यटन को लेकर हमारा दृष्टिकोण केवल पसंदीदा पर्यटन स्थलों पर आधारभूत संरचना का विकास ही नहीं, बल्कि क्षमता निर्माण कर रोजगार के लिए युवाओं को तैयार करना भी है.
श्री पाटील ने कहा कि विभिन्न स्तर पर पर्यटन आधारित गतिविधियों के संचालन और देखरेख के लिए जिला, तहसील और ग्रामीण स्तरीय पर्यटन समितियों का गठन किया गया है. ग्रामीण समुदाय को भी पर्यटन उद्योग से जोड़ने और सीधा लाभ पहुंचाने हेतु सरकार ग्रामीण पर्यटन को उच्च प्राथमिकता दे रही है. होम स्टे ग्रामीण पर्यटन का मुख्य अंग है और लक्षित 720 में से राज्य में 660 होम स्टे संचालित भी हो रहे हैं. सिक्किम को पूर्ण जैविक राज्य का दर्जा हासिल होने से राज्य की पर्यटन अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. वर्तमान में पर्यटन से जुड़ी अनेक परियोजनाएं भी संचालित की जा रही हैं.
उन्होंने इस मौके पर देश के 14 वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए माननीय रामनाथ कोविंद जी को सिक्किम की जनता की ओर से हार्दिक बधाई भी दी.
पड़ोस में हिंसक संघर्ष चिंताजनक : पाटिल
श्री पाटिल ने कहा कि हाल ही में हमने अपने पड़ोस में हिंसक राजनैतिक संकट को देखा है. इस संकट और अस्थिरता के कारण सिक्किम तथा यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर घनघोर बारिश के कारण हमारा राष्ट्रीय राजमार्ग और इससे जुड़नेवाली अन्य सड़कें कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. इन समस्याओं के बीच भी राज्य के लोग अडिग रहे और इससे बाहर आने के लिए जिस प्रकार के धैर्य का परिचय दिया उसके लिए मैं राज्य के लोगों की प्रशंसा करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने देश के स्वतंत्रता की 71 वीं सालगिरह पर प्रदेश के लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है. शनिवार को राजभवन से जारी इस संदेश में राज्यपाल ने देश की जनता से उन बहादुर और वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement