लगातार भारी बारिश की वजह से पहाड़ पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन का मलबा गिरने से एनएच 10 में रुकावट आ रही है. सड़क को नदियों के उफान का भी सामना करना पड़ रहा है. सेनाओं को सीमा तक पहुंचाने के लिए इसके चलते मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
युद्ध के हालात के बीच एनएच 10 छुड़ा रहा पसीना
सिलीगुड़ी/कलिम्पोंग. डोकलाम विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच जारी टकराव से सिक्किम से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. युद्ध की आशंका को लेकर एक तरफ सिक्किम और सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के लोगों में चिंता बढ़ गयी है, तो दूसरी तरफ उत्तर बंगाल की छावनियों से बड़े पैमाने पर सेना […]
सिलीगुड़ी/कलिम्पोंग. डोकलाम विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच जारी टकराव से सिक्किम से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. युद्ध की आशंका को लेकर एक तरफ सिक्किम और सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के लोगों में चिंता बढ़ गयी है, तो दूसरी तरफ उत्तर बंगाल की छावनियों से बड़े पैमाने पर सेना की आवाजाही सीमा की ओर हो रही है. डोकलाम क्षेत्र में पहुंचने का एकमात्र रास्ता है एनएच 10, जो सिलीगुड़ी को सिक्किम से जोड़ता है.
सिक्किम को शेष भारत से जोड़े रखने के लिए हर हाल में एनएच 10 को खुला रखना जरूरी है. इसे देखते हुए बीआरओ, सिक्किम व बंगाल पीडब्ल्यूडी और स्थानीय लोग जी-जान से जुटे हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार इस पर नजर बनाये हुए है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाजुक हालात को देखते हुए सुकना समेत उत्तर बंगाल की सभी सैन्य छावनियां पहले से हाई अलर्ट पर हैं. भूस्खलन के कारण शनिवार को एनएच 10 पर 36 सैन्य वाहन फंसे रहे. बाद में मलबा हटाकर इन्हें निकाला गया. चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी चार दिनों तक पहाड़ पर बारिश जारी रहेगा.
शुक्रवार शाम से हो रही तेज बारिश के कारण शनिवार तड़के सुबह एनएच-10 के गेलखोला में करीब 150 फुट रास्ता टूट कर गेलखोला नदी में समा गया. भारी बारिश के वजह से गेलखोला नदी उफान पर है. इस इलाके में गेलखोला नदी तीस्ता में मिलती है. दोनों नदी के संगम स्थल में एनएच-10 का 150 फुट हिस्सा नदी में समा गया. यहां पर एनएच वन-वे हो गया है. एनएच का लगभग 52 किलोमीटर बंगाल में पड़ने वाला हिस्सा बाधित रहा. लिखुबीर, गेलखोला, 29 माइल, उजेली डाडा, 21 मील, सेतिझोड़ा, भालुखोला आदि जगहों पर पहाड़ से आये मलबे के कारण एनएच लगभग आधे दिन बाधित रहा. दोपहर करीब एक बजे भसुआ स्थित रवि झोड़ा में बड़े-बड़े पत्थर गिरने से राजमार्ग बाधित हो गया. राजमार्ग ठीक करने में पीडब्ल्यूडी के पसीने छूट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement