19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी से मोर्चा के चार समर्थक गिरफ्तार

सुकना कांड को लेकर सालूगाड़ा से दो धराये माटीगाड़ा इलाके से दो की गिरफ्तारी मेडिकल कॉलेज इलाके में गड़बड़ी फैलाने का आरोप सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के आसपास के इलाके से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार दोपहर […]

सुकना कांड को लेकर सालूगाड़ा से दो धराये
माटीगाड़ा इलाके से दो की गिरफ्तारी
मेडिकल कॉलेज इलाके में गड़बड़ी फैलाने का आरोप
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के आसपास के इलाके से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार दोपहर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने भक्तिनगर थाना क्षेत्र के सालूगाड़ा इलाके से रामू प्रसाद और संजय लिम्बू को गिरफ्तार किया.
कना कांड में शामिल होने के आरोप में इन दोनों गोजमुमो समर्थकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों पर कई गैरजमानती धाराओं के तहत मामले दर्ज किये हैं. गुप्त जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने यह गिरफ्तारी की.
गोरखालैंड आंदोलन को प्रभावशाली बनाने के लिए गोजमुमो समतल में भी लगातार कोशिश कर रहा है. पुलिस प्रशासन इसे लेकर सख्त है. उल्लेखनीय है कि गत 29 जुलाई को सुकना में प्रदर्शन के दौरान गोरखालैंड समर्थकों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई थी. इस मामले में हाल में ही एक नेपाली नागरिक सहित दो लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है.
बागडोगरा से मिली सूचना के अनुसार दंगा फैलाने के प्रयास, सरकारी संपत्ति नष्टकरने जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में दो मोर्चा कार्यकर्ताओं को माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध धारा 142, 144, 145, 146 के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. माटीगाड़ा थाना के ओसी मृण्मय घोष ने यह जानकारी दी है. गिरफ्तार लोगों में बुद्ध थापा खपड़ैल के सैनिकपुरी व कमल गुरुंग दुर्गा मंदिर, कदमतला इलाके का निवासी है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि गत 17 जुलाई को आशीष तामांग (36) नामक मोर्चा समर्थक की मिरिक में मौत हो गयी. 18 जुलाई को आशीष तामांग का शव पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया. इसी दिन मोर्चा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज के मोर्ग से जुलूस निकालते हुए खुलेआम हथियार उठाकर इलाके में आतंक फैलाने का प्रयास किया गया. इस घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा समर्थकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाकी लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें