29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीस्ता में गिरी जीप तीन खिलाड़ी लापता

सििक्कम के रंगपो इलाके की घटना जीप में सवार थे पांच फुटबॉलर दो खिलाड़ी जख्मी हालत में निकाले गये गंगतोक : सिक्किम के रंगपो में एक जीप के तीस्ता नदी में गिर जाने से उसमें सवार तीन फुटबॉलर लापता हो गये हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीप में चालक सहित पांच फुटबॉल […]

सििक्कम के रंगपो इलाके की घटना
जीप में सवार थे पांच फुटबॉलर
दो खिलाड़ी जख्मी हालत में निकाले गये
गंगतोक : सिक्किम के रंगपो में एक जीप के तीस्ता नदी में गिर जाने से उसमें सवार तीन फुटबॉलर लापता हो गये हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीप में चालक सहित पांच फुटबॉल खिलाड़ी सवार थे. ये सभी लोग मैच खेलने के लिए रोरथांग जा रहे थे.
इसी दौरान वह जीप (एसके 01पी‍/ 8692) तीस्ता नदी में डूब गयी. घटना की सूचना मिलते ही रंगपो थाने पुलिस के साथ ही सिविल डिफेंस और अग्निशमन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गये. दो फुटबॉल खिलाड़ियों को बचा लिया गया है, जबकि तीन अब भी लापता हैं. राहत व बचाव कार्य जोर-शोर से चल रहा है. जीप को निकाल लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से खिलाड़ियों की जर्सी, फुटबॉल, जूते, किट आदि भी मिले हैं. जिन दो लोगों को बचाया गया है, वे बुरी तरह से घायल हैं. उनका मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें