Advertisement
मालदा और उत्तर दिनाजपुर में चोटी कटने का आतंक
पुलिस कर रही मामले की जांच विज्ञान संगठन ने शरारती तत्वों की करतूत बताया रायगंज/ मालदा. नींद में सोयी महिलाओं की चोटी कटने की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं. उत्तर दिनाजपुर के करणदिघी थाना इलाके में गुरुवार रात को कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया. इसे लेकर इलाके की महिलाओं में आतंक का […]
पुलिस कर रही मामले की जांच
विज्ञान संगठन ने शरारती तत्वों की करतूत बताया
रायगंज/ मालदा. नींद में सोयी महिलाओं की चोटी कटने की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं. उत्तर दिनाजपुर के करणदिघी थाना इलाके में गुरुवार रात को कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया. इसे लेकर इलाके की महिलाओं में आतंक का माहौल बना हुआ है. दूसरी तरफ, मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना के फतेहपुर गांव में शुक्रवार को चोटी कटने की घटना को लेकर सनसनी फैल गयी है.
जानकारी के अनुसार, उत्तर दिनाजपुर के करणदिघी थानांतर्गत बिलासपुर इलाके की एक स्कूल छात्रा गुरुवार शाम को स्कूल से घर लौटकर बिस्तर पर सोयी हुई थी.
नींद खुलते ही उसने देखा कि उसके सिर के बाल कट गये है. चिल्लाकर वह बेहोश हो गयी. परिवारवालों ने आनन-फानन में छात्रा को रायगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया. स्कूल छात्रा का नाम कमला गुप्ता (16) है. वह स्थानीय हाइस्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा है. छात्रा के पिता राजू गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांव में महिलाओं के बाल काट लेने की घटनाएं घट रही है.
परिस्थिति ऐसी है कि शाम के बाद करणदिघी, टूंगीदिघी, बिलासपुर इलाके के लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. पुलिस-प्रशासन मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. मालदा जिले के चांचल के एसडीपीओ सजल विश्वास ने बताया कि हरिश्चंद्रपुर इलाके में घटी घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मां मंजिरा खातून अपनी बेटी रेबा खातून के साथ रात को सोई. सुबह उठकर देखा कि दोनों की चोटी कटी हुई है.
यह देखकर दोनों मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गयीं. रेबा को भालुका स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. इस घटना के पीछे किसी अशुभ शक्ति से इनकार करते हुए जिला विज्ञान मंच के सचिव सुनील विश्वास ने बताया कि इस घटना के पीछे भूत-प्रेत जैसी कोई घटना नहीं है. किसी बदमाश ने इस घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement