23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी व बाल तस्करी पर सेमिनार

बालूरघाट. दक्षिण दिनाजपुर जिला कानूनी सेवा प्रबंधन व चाइल्ड लाइन के सहयोग से बालूरघाट ललित मोहन आदर्श विद्यालय में बालूरघाट थाना की ओर से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. स्कूल प्रांगण में आयोजित महिला व बाल तस्करी रोकने संबंधी शिविर में मंगलवार को उपस्थित थे जिला कानूनी सेवा प्रबंधन के सचिव सौमेंद्र नाथ […]

बालूरघाट. दक्षिण दिनाजपुर जिला कानूनी सेवा प्रबंधन व चाइल्ड लाइन के सहयोग से बालूरघाट ललित मोहन आदर्श विद्यालय में बालूरघाट थाना की ओर से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. स्कूल प्रांगण में आयोजित महिला व बाल तस्करी रोकने संबंधी शिविर में मंगलवार को उपस्थित थे जिला कानूनी सेवा प्रबंधन के सचिव सौमेंद्र नाथ राय व विद्यालय के प्रधान शिक्षक अभिजीत मुखर्जी. बालूरघाट थाना के अधिकारी टासी थेरिंग शेरपा व विभू भट्टाचार्य, चाइल्ड लाइन के दक्षिण दिनाजपुर जिले के कोऑर्डिनेटर सूरज दास विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

जागरूकता शिविर में बाल विवाह, बच्चों की तस्करी, बच्चों पर यौन उत्पीड़न व ईवटीजिंग रोकने आदि विषयों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया. इसके अलावा 1098 नि:शुल्क नंबर का इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है, यह सिखाया गया.

उल्लेखनीय है कि अधिक जनसंख्या गरीबी, शिक्षा का अभाव, यौन व्यवसाय के प्रसार के चलते प्रतिवर्ष हजारों बच्चे व महिलाएं तस्करी का शिकार हो रहे हैं. इनमें अधिकतर यौन शोषण का शिकार होते हैं. इसके अलावा भिक्षावृत्ति गिरोहों, मानव अंगों के तस्करों का शिकार बनते हैं या बंधवा मजदूर बनकर रह जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें