पुलिस के मुताबिक मृतका की शिनाख्त प्रेयसी मंडल (15)उर्फ राखी के रूप में की गई है. वह स्थानीय एक विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा थी. छात्रा के पिता विकास मंडल पेशे से किसान है. इनकी दो बेटियां व एक बेटा है. राखी इनमें बड़ी थी. सोमवार सुबह को राखी ट्यूशन पढ़ने गई थी. ट्यूशन से घर लौटते समय तुलसीरामटोला इलाके में एक कलवर्ट के पास एक ट्रैक्टर उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थिति को भांपते हुए चालक ट्रैक्टर छोड़कर तुरंत भागने लगा.
यह देखकर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया एवं जमकर पिटाई कर दी. साथ ही ट्रैक्टर में आग लगा दी एवं सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. बाद में मोथाबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. मृतका के पिता विकास मंडल ने बताया कि रविवार रात को दोनों बेटियां मिलकर बाजार से राखी खरीद लाई थी, भाई को बांधने के लिए, लेकिन उसके पहले की उसकी मौत हो गई. इस सड़क हादसे से इलाके में शोक है. ग्रामीणों की शिकायत है के कि स्थानीय एक ईंट भट्ठे में काफी संख्या में ट्रैक्टरों की आवाजाही होती है.
कई इलाकों से मिट्टी इकट्ठा कर ये ट्रैक्टर ग्रामीण सड़क से लापरवाही से आवजाही करते हैं. जिसका शिकार इस मासूम को होना पड़ा. पुलिस को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए़ पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने बताया कि बताया कि दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हुई है. इस घटना को लेकर सामूहिक पिटाई से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. चालक का नाम व पता ज्ञात नहीं हो सका है. पूरी घटना को लेकर मोथाबाड़ी थाना की पुलिस ने जांच शुरू की है.