मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड स्थित ढ़कनी काटा व उत्पलनगर इलाके में चाय बागान की जमीन पर एक नयी बस्ती बसी है. भू-माफिया से जुड़े कुछ लोग इलाके पर कब्जा जमाना चाहते हैं. इस मामले में प्रधान नगर स्थित एक चर्च डायसेसन हाउस का भी नाम सामने आ रहा है. जोसेफ चक्रवर्ती व उसके कुछ साथी इलाके में कुछ बीघा जमीन को चर्च का बता कर खाली कराना चाहते हैं. इससे पहले भी जोसेफ चक्रवर्ती बुल्डोजर लेकर लोगों की घर ढाहने पहुंचे थे.
इस घटना से गुस्साये लोगों ने जोसेफ चक्रवर्ती के खिलाफ एक शिकायत प्रधान नगर थाने में दर्ज करायी थी. कनिका देव देवनाथ अपने परिवार के साथ उसी इलाके में रहती है. कूचबिहार में रहने वाली उनकी मां इलाज कराने के लिये कनिका के घर आयी हुयी है. बीते शुक्रवार की शाम कनिका व उनके पति काम से घर नहीं लौटे थे. बच्चे भी ट्यूशन पढ़ने गये हुए थे. उसी समय इलाके के कुछ लोग जबरन घर में घूस गये और उनकी 70 वर्षीय मां निलिमा नाथ का हाथ-पैर व मुंह बांध कर काफी मारपीट की. उनके नाक व मुंह से काफी खून बहा है. कनिका पहुंची तो घर से कुछ लोगों को निकलते देखा. जिसमें से उसने गणेश हेमब्रम, राम सिंह मुंडा, बोल्कू मुंडा व बापी चारलेस को पहचाना. अंदर जाकर देखा तो उसकी मां के हाथ-पैर बंधे हुए थे. आनन-फानन में उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया.
शनिवार की सुबह कनिका नाथ देवनाथ व परिवार वालों ने गणेश, राम सिंह, बोल्कू व बापी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी प्रधान नगर थाने में दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया. कनिका ने बताया कि भू-माफिया जोसेफ चक्रवर्ती व उनके साथी हमारी जमीन पर कब्जा जमाना चाहते है. इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. बीती रात मेरी मां के साथ मारपीट कर डराने का प्रयास किया गया है. कनिका ने बताया कि उनकी मां कैन्सर से पीड़ित है. वह अपना इलाज कराने के लिये कूचबिहार से सिलीगुड़ी आयी हुयी है.