19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-17 फीफा विश्व कप की तैयारी पर चर्चा

कोलकाता: अंडर-17 फीफा विश्व कप के मद्देनजर महानगर की कुछ प्रमुख सड़कों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. विश्व कप के दौरान महानगर तथा सॉल्टलेक में गाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी किये जाने की योजना है. विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कोलकाता नगर […]

कोलकाता: अंडर-17 फीफा विश्व कप के मद्देनजर महानगर की कुछ प्रमुख सड़कों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. विश्व कप के दौरान महानगर तथा सॉल्टलेक में गाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी किये जाने की योजना है.
विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कोलकाता नगर निगम में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. निगम के पार्क एंड स्क्वायर तथा पार्किंग विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण बैठक हुई.
इस बैठक में कोलकाता पुलिस का ट्राफिक विभाग, विधाननगर कमिशनरेट, राज्य सरकार के आइएनसीए तथा निगम के पार्किंग विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए. देवाशीष कुमार ने बताया कि विश्व कप के दौरान महानगर में 1600 अतिरिक्त गाड़ियां आ सकती हैं. ऐसे में इनके पार्किंग के लिए अगल से व्यवस्था किये जाने की योजना पर कार्य चल रहा है.
इन इलाकों में बन सकता है पार्किंग जोन
सॉल्टलेक के युवा भारती क्रीड़ांगन में अक्तूबर महीने के 8, 11, 14 तथा 28 तारिख को फुटबॉल मैच खेले जायेंगे. इस दौरान महानगर में गाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है. सुभाष सरोवर, बेलियाघाटा,नारकेलडांगा मेन रोड तथा युवा भारती से सटे इएम बाइपास इलाके में निगम अतिरिक्त पार्किंग जोन तैयार करने के विषय पर सोच विचार कर रहा है. विश्व कप के लिए एक कोऑर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया है. इस कमेटी की पहली बैठक सोमवार को संपन्न हुई. इस बैठक में सफाई व पार्किंग के अलावा मैच के दौरान महानगर व साल्टलेक में अतिरिक्त लाइटिंग की व्यवस्था का भी निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें