अभिभावकों ने चाय बागान के जोनल वेलफेयर मैनेजर, माटीयाली पंचायत समिति के उपाध्यक्ष व मेटेली के अबर विद्यालय के परिदर्शक को घटना के बारे में जानकारी दी. विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में एक ही शिक्षक है और वह नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं. बच्चों ने यह भी बताया कि वह शिक्षक उन्हें अच्छे से नहीं पढ़ाते हैं.
अभिभावकों ने बताया कि चाय बागान में एक ही जूनियर हाइस्कूल है. श्रमिक परिवार के बच्चे यहां पढ़ते हैं. लेकिन उनकी भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. माटीयाली पंचायत समिति के उपाध्यक्ष कालांति ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय में एक शिक्षक व एक शिक्षिका है.