सिलीगुड़ी: चुनावी अभियान के तहत दार्जिलिंग लोकसभा सीट से गोजमुमो समर्थित भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया सोमवार को जैसे ही सिलीगुड़ी अदालत में पहुंचे, गोरखालैंड के मुद्दे पर अधिवक्ताओं ने कई सवाल दागे.
अधिवक्ता किशन लाल लोहिया ने पूछा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो केवल महकमा को मिला कर अलग राज्य गोरखालैंड वह कैसे बना सकती है, इस पर अपने विचार स्पष्ट करें. वहीं अन्य अधिवक्ताओं ने सावल किया कि दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा सांसद जसवंत सिंह पांच वर्षो के अपने कार्यकाल के दौरान पहाड़ व समतल के लोगों की सुध लेने के लिए यहां काफी कम आये. मात्र छह बार आयें, वह भी बागडोगरा एयरपोर्ट से बाइपास से ही निकल गये. इस सवालों का जवाब देते हुए श्री अहलुवालिया ने कहा कि गोरखालैंड का मुद्दा पहाड़ के लोगों द्वारा काफी दिनों से उठाया जा रहा है.
भाजपा या मैंने कभी भी यह टिप्पणी नहीं की है कि हम सत्ता में आने पर गोरखालैंड बना देंगे. इस मुद्दे पर सभी के साथ विचार विमर्श किया जायेगा. इस समस्या का सहानुभूति के साथ हल किया जायेगा.
केवल पहाड़ ही नहीं, समतल, तराई व डुवार्स के लोगों का भी भाषा, संस्कृति व आर्थिक रूप से विकास किया जायेगा. इस दौरान अहलुआलिया ने वकीलों से उन्हें समर्थन कर जीत दिलाने की अपील की. वहीं, अहलूवालिया की मौजूदगी में शहर में एक विशाल पदयात्रा निकाली गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.