23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी गोरखा हटाओ, बांग्ला बचाओ : आमरा बंगाली

सिलीगुड़ी. विदेशी गोरखा हटाओ बांग्ला बचाओ, विमल गुरुंग-पवन चामलिंग चीन और नेपाल के दलाल, बांग्ला भाग होते दिबो ना-दिबो ना जैसे नारे बुधवार को सिलीगुड़ी में आमरा बंगाली के महाजुलूस में प्रदर्शनकारियों ने जमकर लगाये. महाजुलूस में प्रदर्शनकारियों ने विमल गुरुंग और पवन चामलिंग के प्रतीक के रूप में दो लोगों की ‘धुनाई’ की और […]

सिलीगुड़ी. विदेशी गोरखा हटाओ बांग्ला बचाओ, विमल गुरुंग-पवन चामलिंग चीन और नेपाल के दलाल, बांग्ला भाग होते दिबो ना-दिबो ना जैसे नारे बुधवार को सिलीगुड़ी में आमरा बंगाली के महाजुलूस में प्रदर्शनकारियों ने जमकर लगाये. महाजुलूस में प्रदर्शनकारियों ने विमल गुरुंग और पवन चामलिंग के प्रतीक के रूप में दो लोगों की ‘धुनाई’ की और दोनों को कैदी बनाकर पेश किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दोनों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त सजा देने के लिए आवाज भी बुलंद की.
यह महाजुलूस सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के सामने से शुरू हुआ, जो हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़, सेवक रोड, पानीटंकी मोड़, विधान रोड, हॉस्पिटल मोड़, कचहरी रोड होते हुए बाघाजतिन पार्क में पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गया. पहाड़ पर जारी गोरखालैंड आंदोलन के विरोध में जनसभा के दौरान संगठन के नेताओं ने आग अगूला. संगठन के केंद्रीय कमेटी के सचिव बकुल चंद्र राय का कहना है कि विदेशी नेपालियों द्वारा किये जा रहे गोरखालैंड आंदोलन के आड़ में चीन और नेपाल बंगाल को विभाजित करने की साजिश रच रहे हैं.
गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरूंग और सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग गोरखालैंड आंदोलन को चीन और नेपाल की दलाली कर रहे हैं. श्री राय का कहना है कि बंगाली मातभूमि की रक्षा के लिए अपनी आहुति दे देंगे लेकिन बंगाल को भाग होने नहीं देंगे. उन्होंने पहाड़ पर जारी आंदोलन की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से गोरखालैंड आंदोलन को उकसानेवाले विमल गुरुंग व पवन चामलिंग को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने के लिए आवाज उठाया. महाजुलूस और जनसभा को लेकर सिलीगुड़ी किले में तब्दील आमरा बंगाली की शहर में महाजुलूस और जनसभा की सुरक्षा को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पूरे सिलीगुड़ी को किले में तब्दील कर दिया. महाजुलूस के मद्देनजर एयरव्यू मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्टरोड, सेवक रोड, विधान रोड समेत हर चौक-चौराहे पर सुबह से ही भारी तादाद में पुलिस के जवान मुस्तैद कर दिये गये.
बाघाजतिन पार्क पर वज्रा नामक वाटर टैंक और एयरव्यू मोड़ पर अग्निशमन केंद्र से दमकल इंजन को भी पहले से ही बुला लिया गया था. एसीपी जोन-2 अचिंत दासगुप्त, एसीपी देन्दुप शेरपा, सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशिष बोस एयरव्यू मोड़ से लेकर बाघाजतिन पार्क तक सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. वहीं, पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह हेडक्वार्टर स्थित अपने दफ्तर से महाजुलूस की हरेक गतिविधि पर नजर गड़ाये हुए थे. इनके अलावा स्पेश्ल ब्रांच की खुफिया पुलिस भी सादी वर्दी में प्रदर्शनकारियों की हर गतिविधि को नोट कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें