मालदा. हबीबपुर थाना क्षेत्र के सोनाबांध क्षेत्र स्थित राजमार्ग पर मंगलवार रात को हुए एक सड़क हादसे में एक मैजिक वैन चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मरनेवालों में दो राहगीर शामिल हैं. इस दुर्घटना में एक महिला व उसके दस माह का पुत्र घायल हो गया. इनका मुदीपुकुर ग्रामीण […]
मालदा. हबीबपुर थाना क्षेत्र के सोनाबांध क्षेत्र स्थित राजमार्ग पर मंगलवार रात को हुए एक सड़क हादसे में एक मैजिक वैन चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मरनेवालों में दो राहगीर शामिल हैं. इस दुर्घटना में एक महिला व उसके दस माह का पुत्र घायल हो गया. इनका मुदीपुकुर ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त चालक श्यामल मुर्मू (25), विष्णु हेम्ब्रम (28), दाउद मुर्मू (58) एवं द्विजेन मंडल (48) के रूप में की गयी है. घायलों में सुनीता हांसदा (22) एवं उनका दस माह का पुत्र निहार हेम्ब्रम शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात को पाकुआहाट इलाके से तीन यात्रियों को लेकर मैजिक गाड़ी चालक 12 माइल इलाके के पॉकेट रूट से सोनाबांध की तरफ जा रहा था. उसी समय सड़क पर अचानक इस मैजिक वैन ने अनियंत्रित होकर दो राहगीरों को कुचल दिया एवं पास में स्थित एक पेड़ को धक्का मार कर पलट गयी. इससे मौके पर ही वैन चालक व दो राहगीरों की मौत हो गयी.
बाद में घायलों को मुदीपुकुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां विष्णु हेम्ब्रम नामक यात्री ने दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मैजिक वैन के पीछे विष्णु हेम्ब्रम अपनी पत्नी व पुत्र को लेकर बैठे थे, अचानक मैजिक वैन अनियंत्रित होकर दो राहगीरों को कुचलने के बाद पेड़ से टकरा कर पलट गया. जिससे यात्री विष्णु हेम्ब्रम मैजिक गाड़ी के नीचे आ गया एवं उसकी पत्नी व बेटा दूर छिटककर जा गिरे. इस घटना में गाड़ी चालक समेत इन दो राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि यात्री विष्णु हेम्ब्रम ने अस्पताल जाने के बाद दम तोड़ दिया.
हबीबपुर थाने के आइसी आत्रेई सेन ने बताया कि नियंत्रण खोकर एक मैजिक वैन के अनियंत्रित होकर राहगीरों को कुचलने के बाद पलटने से चालक, यात्री समेत दो राहगीरों की मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं एवं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया एवं घटना की जांच शुरू की गयी है.