30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से बादाम किसानों को भारी नुकसान

क्रांति. तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने पर माल ब्लॉक में तीस्ता से लगे चेंगमारी एवं चापाडांगा ग्राम पंचायत इलाके जलमग्न हो गये हैं, जिससे किसानों को बादाम (मूंगफली) उत्पादन में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसान जिन इलाकों में बादाम की खेती कर रहे थे, वहां बादाम के खेत पानी में डूब गये हैं. […]

क्रांति. तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने पर माल ब्लॉक में तीस्ता से लगे चेंगमारी एवं चापाडांगा ग्राम पंचायत इलाके जलमग्न हो गये हैं, जिससे किसानों को बादाम (मूंगफली) उत्पादन में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसान जिन इलाकों में बादाम की खेती कर रहे थे, वहां बादाम के खेत पानी में डूब गये हैं. जो खेत बचे भी हैं, बाढ़ के कारण किसान नदी पार कर बादाम नहीं ला पा रहे हैं.

तीस्ता नदी के तट पर दस वर्ष से अधिक समय से किसान बादाम की खेती करते आ रहे हैं, लेकिन पिछले वर्ष से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बादाम किसान ने बताया कि इसबार जहां बादाम की खेती की, वहां करीब 30 से 40 बीघा खेत में बादाम अब भी पड़ा है. श्रमिकों के जरिये नदी पार करने में जितना खर्च हो रहा है उससे लाभ तो दूर, खर्च निकलना मुश्किल आ रहा है. बादाम का फसल तैयार होने के बाद भी कई जगहों में अब भी पड़ा है. खेत से बादाम ले जाने में भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

चेंगमारी इलाके का किसान संघ के सचिव हबीबुल इसलाम ने बताया कि मालबाजार ब्लाक के क्रांति, चापाडांगा, चेंगमारी इलाके के लोग किसान हैं. यहां उत्पादित बादाम बाहर जाता है. इस राज्य के अलावा भी अन्य राज्यों में बादाम का निर्यात किया जाता है. बारिश के पहले जिन किसानों ने खेत से बादाम हटा लिया उन्हें उतना नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जो किसान खेतों से बादाम हटा नहीं सके उन्हें नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि जिन इलाकों में बादाम की खेती की जाती है वहां तीस्ता का पानी भर गया है. माल कृषि अधिकारी उत्पल मंडल ने बताया कि बादाम में नुकसान की खबर उनके पास नहीं है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें