28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर ठगी करने का मामला, सीआइडी ने एक और को दबोचा

सिलीगुड़ी. देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का एक और सदस्य सीआइडी के हत्थे चढ़ गया. मामला दर्ज होने के करीब एक वर्ष बाद सीआइडी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. मंगलवार को आरोपी को सिलीगुड़ी जिला एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. सीआइडी ने […]

सिलीगुड़ी. देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का एक और सदस्य सीआइडी के हत्थे चढ़ गया. मामला दर्ज होने के करीब एक वर्ष बाद सीआइडी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. मंगलवार को आरोपी को सिलीगुड़ी जिला एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. सीआइडी ने आरोपी की रिमांड मांगी. एसीजेएम अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर उसे दस दिन की रिमांड पर सीआइडी को सौंप दिया है. मेडिकल कॉलेजों में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने का यह गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है. गिरोह का एक बड़ा नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है.

सीआइडी के हाथों गिरफ्तार आरोपी का नाम विष्णु प्रसाद चौबे उर्फ केएन झा (41) बताया गया है. बीते शुक्रवार को सीआइडी की टीम ने उसे मध्यप्रदेश स्थित जबलपुर जिले के गोरखापुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. सीआइडी की टीम आरोपी को जबलपुर से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सिलीगुड़ी पहुंची.

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में असम की एक पीड़ित छात्रा ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की सिलीगुड़ी थाने में एक मामला दर्ज कराया था. छात्रा का आरोप है कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दाखिला कराने के नाम पर उससे एक मोटी रकम लूट ली गयी है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई करने की इच्छा लेकर जाहिर की थी. नामांकन के लिए उसने प्री-टेस्ट भी दिया था. लेकिन नामांकन सूची में उसका नाम काफी पीछे था. इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह के चंगुल में फंस गयी. नामांकन के लिए उससे एक मोटी रकम ली गयी लेकिन उसका नामांकन नहीं कराया गया. फर्जीवाड़ा सामने आते ही छात्रा ने सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने इस मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी थी. सीआइडी ने जांच की कमान संभालते ही वर्ष 2016 में नगमा खातून नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया. इसी महिला ने छात्रा से संपर्क कर नामांकन कराने के लिये रुपया लिया था. जांच में आगे बढ़ी सीआइडी की टीम ने कुछ ही महीने के अंतराल में इस गिरोह के सदस्य सुमंत गुप्ता को गिरफ्तार किया था. यहां बता दें कि सुंमत गुप्ता उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सौबल गुप्ता का पुत्र है. फिलहाल ये दोनों जमानत पर बाहर हैं. वर्ष 2015 में दर्ज ठगी के इस मामले में सीआईडी अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

गुप्त सूचना के आधार पर सीआइडी की टीम ने आरोपी विष्णु प्रसाद चौबे को मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया. सरकारी वकील सुदीप राय बासुनिया ने बताया कि अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर उसे दस दिन की रिमांड पर सीआइडी को सौंप दिया है. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सीआइडी की टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें