मालदा: आग लगने से 10 घर जल कर खाक हो गये. लगभग तीन लाख रुपये के अनाज व फर्नीचर जल कर खाक हो गये. आग आज सुबह लगभग नौ बजे इंग्लिशबाजार थाना अंतर्गत काजीग्राम ग्राम पंचायत के काजीग्राम में घटी. आग लगने के डेढ़ घंटे बाद दमकल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.
दमकल के पहुचंने से पहले ही स्थानीय लोगों ने तालाब के पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की. ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल से दमकल कार्यायल की दूरी मात्र पांच किलोमीटर होने के बावजूद दमकल कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे. बाद में ग्राम पंचायत प्रधान व इंग्लिशबाजार थाना पुलिस वहां पहुंची. जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी कृष्ण मंडल के घर के चूल्हे से आग लगने की घटना घटी. कृष्ण मंडल की पत्नी चूल्हे पर चावल बैठा कर तालाब में नहाने गयी थी. हवा के झोंके से घर में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
जो घर जले हैं, वे टिन, बांस व पुआल से बने हुए थे. तेज हवा के चलते आग जल्द ही फैल गयी. काजीग्राम ग्राम पंचायत के प्रधान व तृणमूल के नेता गौतम चौधरी ने कहा कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि 10 परिवारों के लगभग दो से तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन को क्षति के बारे में अवगत कराया गया है. इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार ने कहा है कि दमकल के दो इंजन समय पर वहां पहुंचे व स्थानीय लोगों की सहायता से आग को नियंत्रित किया.