बालूरघाट में यह सिस्टम दो महीने से अपडेट हो रहा है. उसके बाद ही आंगनबाड़ी कर्मचारियों को वेतन दिया जायेगा. दक्षिण दिनाजपुर जिले के शिशु विकास अधिकारी दीपेंद्र का कहना है कि नये नियम के अनुसार सभी क्षेत्र के आंगनबाड़ी कर्मचारियों को वेतन देने का काम चल रहा है.
मैंने इस विषय में ब्लॉक से बात की है और जल्द ही सभी को वेतन दे दिया जायेगा. बालूरघाट के विधायक विश्वनाथ चौधरी का कहना है कि मुझे कर्मचारियों ने फोन पर इस समस्या के बारे में बताया है. मैंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बात की है. प्रशासन के नये सिस्टम द्वारा आंगनबाड़ी कर्मचारियों को वेतन दिया जा रही है. इसके लिए उन्हें बेवसाइट खोलनी होगी. बालूरघाट ब्लॉक में 444 आंगनबाड़ी केंद्र हैं और कर्मचारियों की संख्या 850 है. कर्मचारियों का कहना है कि 11 जुलाई पार हो गयी और हमें वेतन नहीं मिला है. लगता है कि एक साथ दो महीने का वेतन दिया जायेगा. दो महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण दुकानों से उधार राशन उठाना पड़ रहा है.