27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन नहीं मिलने से आंगनबाड़ी कर्मचारियों में आक्रोश

बालूाघाट. बालूरघाट के आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 11 जुलाई तक वेतन नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है. साथ ही मई महीने का वेतन भी नहीं मिला है. इस कारण उन्हें परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट ब्लॉक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों की संख्या 850 है. दक्षिण दिनाजपुर प्रशासन के अनुसार आंगनबाड़ी कर्मचारियों […]

बालूाघाट. बालूरघाट के आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 11 जुलाई तक वेतन नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है. साथ ही मई महीने का वेतन भी नहीं मिला है. इस कारण उन्हें परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट ब्लॉक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों की संख्या 850 है. दक्षिण दिनाजपुर प्रशासन के अनुसार आंगनबाड़ी कर्मचारियों के लिए नया नियम लागू किया जा रहा है. यह नियम अपडेट होने के बाद ही उन्हें वेतन दिया जायेगा. जिले के अन्य ब्लॉकों में यह सिस्टम अपडेट हो गया है.

बालूरघाट में यह सिस्टम दो महीने से अपडेट हो रहा है. उसके बाद ही आंगनबाड़ी कर्मचारियों को वेतन दिया जायेगा. दक्षिण दिनाजपुर जिले के शिशु विकास अधिकारी दीपेंद्र का कहना है कि नये नियम के अनुसार सभी क्षेत्र के आंगनबाड़ी कर्मचारियों को वेतन देने का काम चल रहा है.

मैंने इस विषय में ब्लॉक से बात की है और जल्द ही सभी को वेतन दे दिया जायेगा. बालूरघाट के विधायक विश्वनाथ चौधरी का कहना है कि मुझे कर्मचारियों ने फोन पर इस समस्या के बारे में बताया है. मैंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बात की है. प्रशासन के नये सिस्टम द्वारा आंगनबाड़ी कर्मचारियों को वेतन दिया जा रही है. इसके लिए उन्हें बेवसाइट खोलनी होगी. बालूरघाट ब्लॉक में 444 आंगनबाड़ी केंद्र हैं और कर्मचारियों की संख्या 850 है. कर्मचारियों का कहना है कि 11 जुलाई पार हो गयी और हमें वेतन नहीं मिला है. लगता है कि एक साथ दो महीने का वेतन दिया जायेगा. दो महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण दुकानों से उधार राशन उठाना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें