23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाल काटने पेड़ पर चढ़े मजदूर की मौत

सिलीगुड़ी. बिजली के हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से पेड़ की डालें काटने के लिए पेड़ पर चढ़े एक मजदूर की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 42 स्थित गांधी नगर इलाके में घटी है. जानकारी मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर […]

सिलीगुड़ी. बिजली के हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से पेड़ की डालें काटने के लिए पेड़ पर चढ़े एक मजदूर की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 42 स्थित गांधी नगर इलाके में घटी है. जानकारी मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पोस्टमार्टम के लिए शव को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है.

मिली जानकारी के अनुसार, गांधी नगर इलाका निवासी एक व्यक्ति के घर में लगे पेड़ की डालें बिजली के तारों पर लटकने लगी थीं. किसी बड़ी दुर्घटना को टालने के उद्देश्य से उसने मनपल्ली निवासी विप्लव छेत्री नामक एक मजदूर को पेड़ की डाल काटने के लिये लगाया. मजदूर पेड़ पर चढ़कर उन डालों को काटने लगा. उसी दौरान एक डाल हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गयी. फलस्वरूप पूरे पेड़ में बिजली का करंट दौड़ गया. करंट लगने की वजह से मजदूर की मौत पेड़ पर लटके अवस्था में ही हो गयी.
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में इलाकावासी घटना स्थल पर जमा हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से लटकते शव को नीचे उतारा. पंचनामा कराने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. मजदूर की मौत की छानबीन में पुलिस जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें