23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में फिटनेस अकादमी खोलेगा के-11

कोलकाता. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के तहत फिटनेस साइंस संस्थान “के-11 अकादमी ऑफ फिटनेस साइंसेज” ने कोलकाता में अकादमी खोलने की योजना बनायी है. संस्थान द्वारा दक्षिण कोलकाता में यह अकादमी खोला जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को के-11 अकादमी ऑफ फिटनेस साइंसेज के निदेशक […]

कोलकाता. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के तहत फिटनेस साइंस संस्थान “के-11 अकादमी ऑफ फिटनेस साइंसेज” ने कोलकाता में अकादमी खोलने की योजना बनायी है. संस्थान द्वारा दक्षिण कोलकाता में यह अकादमी खोला जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को के-11 अकादमी ऑफ फिटनेस साइंसेज के निदेशक कैजाद कपाड़िया ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

उन्होंने बताया कि पिछले 14 सालों में अकादमी ने 50,000 से अधिक भारतीयों को प्रशिक्षित किया है और 2022 तक 50,000 लोगों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. श्री कपाड़िया ने बताया कि एनएसडीसी ने अगले पांच वर्षों में के11 अकादमी ऑफ फिटनेस साइंसेस को आठ करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी है, इसकी पहली किश्त से देश की राजधानी नयी दिल्ली में एक अकादमी शुरू किया जा चुका है, जबकि दूसरी किश्त से कोलकाता में फिटनेस अकादमी खोला जायेगा.

इस मौके पर संस्थान की सीईओ कल्याणी कपाडिया ने बताया कि भारत में फिटनेस उद्योग लगभग 18 फीसद की दर से बढ़ रहा है. हाल के वर्षों में भारतीयों के डिस्पोजेबल आय में भारी वृद्धि देखी गयी है और साथ ही लोग स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत हुए हैं. इस कारण प्रशिक्षित और योग्य फिटनेस पर्सनल ट्रेनरों की मांग भी निरंतर बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें