यह कहना है विहिप के सिलीगुड़ी इकाई के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल (सिमी) का. उन्होंने पथ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाये उतना कम है. दहशतगर्दों का न तो धर्म होता है और न ही ईमान. उन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए सभी देशवासियों से एकजुट होने की अपील की. साथ ही उन्होंने आतंकी हमले में शहीद हुए अमरनाथ यात्रियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए केंद्र सरकार से दहशतगर्दों की शरणभूमि पाक को करारा जवाब देने की गुजारिश की.
एयरव्यू से पथ सभा की समाप्ति के बाद विहिप के कार्यकर्ताओं ने धिक्कार रैली भी शहर में निकाली. रैली एयरव्यू मोड़ से महानंदा सेतु, हिलकार्ट रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन होते हुए मल्लागुड़ी स्थित सरकारी विवेकानंद भवन स्थित एसडीओ दफ्तर पहुंचा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अमरनाथ यात्रियों को मारनेवाले सभी आरोपी आतंकियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने के लिए आवाज बुलंद की. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं के अगुवा नेता ओमप्रकाश अग्रवाल, विहिप के सिलीगुड़ी इकाई के सांगठनिक सह-सचिव अनूप मंडल, शुभ सेन, कमल चंद्र राय व अन्य नेता का एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीओ दफ्तर में अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर देश में एकता-अखंडता, शांति-सुरक्षा कायम रखने की गुजारिश की.