27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकपोस्ट बंद होने से उत्तर बंगाल के व्यवसायी परेशान

सिलीगुड़ी.जीएसटी लागू होने के बाद से उत्तर बंगाल के विभिन्न सीमा के व्यवसायी चिंता में पड़ गये हैं. चेकपोस्ट बंद हो जाने के कारण कूचबिहार के बक्सीरहाट के असम बंगाल सीमा पर व्यवसायिययों ने धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया है. व्यवसायियों का कहना है कि जीएसटी लागू होने के चलते चेकपोस्ट से जुड़े कई […]

सिलीगुड़ी.जीएसटी लागू होने के बाद से उत्तर बंगाल के विभिन्न सीमा के व्यवसायी चिंता में पड़ गये हैं. चेकपोस्ट बंद हो जाने के कारण कूचबिहार के बक्सीरहाट के असम बंगाल सीमा पर व्यवसायिययों ने धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया है. व्यवसायियों का कहना है कि जीएसटी लागू होने के चलते चेकपोस्ट से जुड़े कई हजारों लोग बेरोजगार हो गये हैं. दूसरी ओर, जीएसटी के कारण कूचबिहार के चेंगड़ाबांधा व सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर आयात-निर्यात वाणिज्य बंद हो गया है. व्यवसायियों को व्यापक नुकसान हो रहा है. चेकपोस्ट पर हजारों लोगों की आजीविका निर्भर करता है.

अचानक चेकपोस्ट बंद होने से यहां कार्यरत लोग बेरोजगार हो गये हैं. जल्द चेकपोस्ट चालू करने की मांग में धरना दिया जा रहा है. जीएसटी को लेकर विभिन्न भ्रम के चलते आयात-निर्यात वाणिज्य बंद हो गया है. जिससे व्यवसायी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. जीएसटी पंजीकृत नहीं हो रहा है. फलस्वरुप आयात थोड़ाबहुत हो रहा है, लेकिन निर्यात पूरी तरह से बंद है. तूफानगंज के बक्सीरहाट सीमा से असम व बंगाल के बीच मालवाही ट्रक यातायात करते हैं.

इतने दिनों तक सीमा से सटे इलाकों में विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों का काउंटर था. जहां सैंकड़ों लोग काम करते थे. चेकपोस्ट के आसपास विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चालू किया गया था. लेकिन वस्तु व सेवा कर जीएसटी लागू होने के बाद से चेकपोस्ट का कामकाज बंद हो गया. चेकपोस्ट से जुड़े हजारों लोगों की रेाजी-रोटी छीन गयी है. व्यवसायिययों ने चेतवनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गयी तो आने वाले दिनों में पथ अवरोध व अनशन किया जायेगा. दूसरी ओर, जीएसटी लागू होने के बाद से बांग्लादेश में मालों का निर्यात बंद हो गया है. जिसके चलते कूचबिहार के चेंगड़ाबांधा सीमा पर दो जुलाई से सैंकड़ों ट्रकों की कतार लगी हुई है. दार्जिलिंग के फूलबाड़ी में सीमा पर भी सैंकड़ों ट्रको की लाइन लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें