Advertisement
ऋषिहाट फॉरेस्ट बीट ऑफिस व क्वार्टर आग के हवाले
दार्जिलिंग: रविवार की रात को ऋषिहाट फॉरेस्ट बीट ऑफिस तथा इसके क्वार्टर में आग लगा दी गयी. दार्जिलिंग शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर ऋषिहाट फॉरेस्ट ऑफिस है. यह जलकर पूरी तरह खाक हो गया. इसी तरह से रविवार रात को ही लोधामा जल विद्युत केंद्र के गेस्ट हाउस में आग लगा दी गयी. शुक्रवार […]
दार्जिलिंग: रविवार की रात को ऋषिहाट फॉरेस्ट बीट ऑफिस तथा इसके क्वार्टर में आग लगा दी गयी. दार्जिलिंग शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर ऋषिहाट फॉरेस्ट ऑफिस है. यह जलकर पूरी तरह खाक हो गया. इसी तरह से रविवार रात को ही लोधामा जल विद्युत केंद्र के गेस्ट हाउस में आग लगा दी गयी. शुक्रवार और शनिवार को पुलिस की गोली से तीन लोगों की हुई मौत के बाद पहाड़ पर फिर से सेना की तैनाती की गयी है.
सोमवार को सेना के जवानों ने रोड मार्च किया. इस बीच, झमाझम बारिश के बीच गोरखालैंड समर्थकों ने रैली निकली. यह रैली शहर के रेलवे स्टेशन से निकाली गयी. गोरखालैंड समर्थकों ने ‘वी वांट गोरखालैंड’ का नारा लगाते हुए शहर की परिक्रमा की.
मालूम हो कि गोरखालैंड आंदोलन के कारण सरकारी सम्पत्तियों और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले करने का क्रम जारी है. प्रशासन ने इन घटनाओं पर काबू पाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की है. इसके बावजूद लगातार आगजनी की घटनाएं घट रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement