Advertisement
बाजार में निरीक्षण कर अधिकारियों ने की समीक्षा
मेयर की अपील, राशन की कोई कमी नहीं गंगतोक : गंगतोक नगर निगम के मेयर शक्ति सिंह चौधरी, गंगोतक के एसडीएम चुकसुंग लेपचा, डीपीओ (आपदा प्रबंधन) सोनम वोंग्याल लेपचा और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बाजार में आवश्यक वस्तुओं के भंडार की समीक्षा की. साथ ही बाजार में आपूर्ति और कीमतों की भी […]
मेयर की अपील, राशन की कोई कमी नहीं
गंगतोक : गंगतोक नगर निगम के मेयर शक्ति सिंह चौधरी, गंगोतक के एसडीएम चुकसुंग लेपचा, डीपीओ (आपदा प्रबंधन) सोनम वोंग्याल लेपचा और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बाजार में आवश्यक वस्तुओं के भंडार की समीक्षा की. साथ ही बाजार में आपूर्ति और कीमतों की भी समीक्षा की गयी. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाल बाजार में जैविक सब्जियों की पर्याप्त उपलब्धता है और रेट बोर्ड को नियमित रूप से नगर निगम द्वारा अपडेट किया जा रहा है.
लाल बाजार से लेकर बिग बाजार तक निरीक्षण में पाया गया कि आपूर्ति पर्याप्त है. दुकानदारों ने बताया कि चीनी और गेहूं को छोड़, सभी खाद्य सामग्रियों की पर्याप्त आपूर्ति है. मेयर ने इस मौके पर लोगों से अपील की कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. बाजार में आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. एसडीएम ने कहा कि कीमतों में कोई ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है. गंगतोक नगर निगम और जिला प्रशासन इस लगातार नजर रख रहे हैं. उल्लेखनीय है कि गोरखालैंड आंदोलन के चलते सिक्किम में खाद्य सामग्री की आपूर्ति प्रभावित हुई है. लोग खाद्य संकट को लेकर चिंतित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement