सिलीगुड़ी: पहाड़ पर जारी गोरखालैंड आंदोलन के मद्देनजर प्रभात खबर ने तीन जुलाई यानी सोमवार को पहाड़ पर खाद्य सामग्री आपूर्ति न करने का जय बांग्ला का फरमान शीर्षक खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया. इस खबर के बाद उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी सिलीगुड़ी के नयाबाजार के गल्ला कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया और पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा.
इस खबर में गोरखालैंड विरोधी आंदोलनकारी नवगठित संगठन जय बांग्ला के कार्यकर्ताओं के साथ गल्ला कारोबारियों के संगठन सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एमएमए) के पदाधिकारियों की खालपाड़ा स्थित एसएमए भवन में शनिवार को हुई गुप्त मीटिंग के बारे में जानकारी दी गयी थी. इस पर एसएमए ने सोमवार को प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर अपना पक्ष रखा है.
एसएमए के अध्यक्ष गोपाल खोरिया ने कहा है कि एसएमए ने जय बांग्ला को पहाड़ पर खाद्य आपूर्ति न करने पर कोई सहमति नहीं दी है. उनके साथ हुई मीटिंग में केवल उनकी मांगों का ज्ञापन लिया गया. जय बांग्ला की विभिन्न मांगों का वह ज्ञापन एसएमए ने पुलिस प्रशासन के पास भी भेज दिया है. ज्ञापन की इस कॉपी को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के कमिश्नर (सीपी) नीरज कुमार सिंह को व्हाट्सऐप के जरिये भेजा गया. एसएमए पुलिस प्रशासन के जवाब व निर्देश का इंतजार कर रहा है.