28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी के नये पुलिस कमिश्नर हुए नीरज सिंह

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के नये कमिश्नर (सीपी) के रुप में आइपीएस नीरज सिंह ने गुरुवार को सिलीगुड़ी में पदभार ग्रहण कर लिया. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के हेडक्वार्टर स्थित सीपी दफ्तर में आयोजित एक समारोह के दौरान पूर्व सीपी सीएस लेप्चा व अन्य वरिष्ठ पुलिस आलाधिकारियों ने श्री सिंह का भव्य स्वागत किया. साथ ही […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के नये कमिश्नर (सीपी) के रुप में आइपीएस नीरज सिंह ने गुरुवार को सिलीगुड़ी में पदभार ग्रहण कर लिया. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के हेडक्वार्टर स्थित सीपी दफ्तर में आयोजित एक समारोह के दौरान पूर्व सीपी सीएस लेप्चा व अन्य वरिष्ठ पुलिस आलाधिकारियों ने श्री सिंह का भव्य स्वागत किया. साथ ही श्रीमति लेप्चा ने श्री सिंह को सीपी का पदभार सौंपा.
वहीं, श्रीमति लेप्चा का तबादला कोलकता कर दिया गया है. उनकी पदोन्नति कर कलकत्ता आर्म्स पुलिस में आइजीपी नियुक्त किया गया है. सिलीगुड़ी में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों के अलावा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और कारोबारी संगठनों की ओर से भी श्री सिंह का सिलीगुड़ी में तहे दिल से स्वागत करने के लिए समाजसेवियों व कारोबारियों का सीपी दफ्तर में तांता लगा रहा.
सबों ने श्रीमति लेप्चा को भी गुलदस्तां देकर सिलीगुड़ी में उनकी कार्यशैली का सभी ने काफी तारिफ किया. इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए नीरज सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कार्यक्षेत्र में सामाजिक सद्भाव, अमन-चैन के साथ ही आपराधिक मामलों पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए पुलिस-पब्लिक रिलेश्न को और मित्रवत करने की होगी. इसके लिए लोगों के बीच जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने की उनकी योजना है. साथ ही सरकार के सेभ लाइफ, सेफ ड्राइव और नो हेलमेट, नो पेट्रोल जैसी अतिमहत्वाकांक्षी परियोजनाओं को कारगर करने की है. विदित हो कि श्री सिंह इससे पहले बॉर्डर आइबी में आइजीपी के पद पर कार्यरत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें