21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में चोर-उचक्कों का बढ़ा हौसला

सिलीगुड़ी. पुलिस प्रशासन की लापरवाही बोलें या फिर नाकामी, इन दिनों सिलीगुड़ी में चोर-उचक्कों का हौसला काफी बुलंद हो चुका है. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र हर इलाकों में चोरी-छिनताई की घटनाओं का ग्राफ काफी बढ़ चुका है. रात के अंधेरे में चोरी-छिनताई की घटनाएं अब सिलीगुड़ी के बदमाशों के […]

सिलीगुड़ी. पुलिस प्रशासन की लापरवाही बोलें या फिर नाकामी, इन दिनों सिलीगुड़ी में चोर-उचक्कों का हौसला काफी बुलंद हो चुका है. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र हर इलाकों में चोरी-छिनताई की घटनाओं का ग्राफ काफी बढ़ चुका है. रात के अंधेरे में चोरी-छिनताई की घटनाएं अब सिलीगुड़ी के बदमाशों के लिए गुजरे जमाने की बात हो गयी है. अब इन बदमाशों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि दिनदहाड़े सरेआम लूटपाट को अंजाम दे जाते हैं और सभी केवल ताकते रहे जाते हैं.

चोरी, छिनताई और लूटपाट की घटनाओं की बढ़ोत्तरी के लिए अब शहरवासी पुलिस प्रशासन को ही कोसने लगे हैं. लोगों का कहना है कि एक-आध मामले में ही पुलिस जल्द कार्रवायी करती है . लेकिन वास्तविकता यह है कि पुलिस प्रशासन चोरी, छिनताई, लूटपाट जैसे आपराधिक मामलों पर पूरी तरह नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है.

चोरी, छिनताई और लूटपाट की दो हैरत करनेवाली घटनाएं शहर में बदमाशों ने मात्र तीन दिन के अंदर फिल्मी तर्ज पर अंजाम दिया और वारदातों के चार दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक एक भी मामलों में किसी बदमाशों की धड़-पकड़ नहीं हो सकी है. पहली घटना ईद के दिन 26 जून यानी सोमवार को हर्ट ऑफ सिटी ‘सेवक रोड’ में घटित हुई. यहां बदमाशों ने पूरे फिल्मी तर्ज पर लूटपाट की. वारदात को अंजाम दिया और बड़े इत्मीनान के साथ रफूचक्कर भी हो गये.

देशबंधुपाड़ा में रहनेवाले एक दंपती सौगत बसु और उनकी पत्नी कस्तूरी बसु लफंगों के शिकार हुए हैं. सोमवार को दंपती अपनी कार से सेवक रोड में शॉपिंग करने गये थे. सेवक रोड में ही सौगत एक जगह कार रोककर एक दुकान में जरुरी काम से गये. पत्नी कस्तूरी कार के अगली सीट पर ही बैठी रही. तभी एक युवक ने कार के पास आकर कस्तूरी से कहा कि आपके पति के पैंट से कुछ रुपये सड़क पर गिर गये हैं.

वह जैसे ही कार से बाहर रुपये उठाने गयी, तभी दूसरा युवक कार की पिछली सीट के दूसरी ओर का दरवाजा खोलकर सीट पर रखा बैग उठाकर भाग गया. कस्तूरी जब-तक कुछ समझ पाती तब-तक दोनों युवक सेवक रोड में भीड़भाड़ में शामिल होकर रफूचक्कर हो गये. वहीं, छिनताई की दूसरी घटना मंगलवार दोपहर को सिलीगुड़ी थाना से मात्र सौ-डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर एसएफ रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर से सटे भारत टी कंपनी कंपाउंड में एक महिला के साथ घटी. सिलीगुड़ी थाना में दायर प्राथमिकी के अनुसार नौ नंबर वार्ड के खालपाड़ स्थित मारुति अपार्टमेंट में रहनेवाली 72 वर्षीय वृद्ध महिला शकुंतला देवी भारत टी कंपनी कंपाउंड में अपने एक रिश्तेदार के घर गयी थी. वह टोटो से उतरकर जैसे ही कंपाउंड में गयी,उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आ खड़े हुए. वह कुछ समझ पाती बाइक के पीछे बैठा युवक शकुंतला देवी के गले से सोने की चेन छीन कर जलपाईमोड़ की ओर बाइक से भाग खड़े हुए. चित्कार पर आस-पास के लोग भी इकट्ठे हुए लेकिन तब-तक दोनों बदमाश बाइक से काफी तेज रफ्तार में भाग खड़े हुए.


शहरवासियों का कहना है कि चोरी, छिनताई और लूटपाट की इस तरह की घटनाएं अब सिलीगुड़ी में आम बात हो गयी है. पुलिस प्रशासन को तत्परता दिखाने की जरुरत है. छिनताई की घटना को लेकर सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशीष बोस का कहना है कि पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरु कर दी है. बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. उनका यह भी कहना है कि आम लोगों को भी जागरुक होने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें