चोरी, छिनताई और लूटपाट की घटनाओं की बढ़ोत्तरी के लिए अब शहरवासी पुलिस प्रशासन को ही कोसने लगे हैं. लोगों का कहना है कि एक-आध मामले में ही पुलिस जल्द कार्रवायी करती है . लेकिन वास्तविकता यह है कि पुलिस प्रशासन चोरी, छिनताई, लूटपाट जैसे आपराधिक मामलों पर पूरी तरह नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है.
देशबंधुपाड़ा में रहनेवाले एक दंपती सौगत बसु और उनकी पत्नी कस्तूरी बसु लफंगों के शिकार हुए हैं. सोमवार को दंपती अपनी कार से सेवक रोड में शॉपिंग करने गये थे. सेवक रोड में ही सौगत एक जगह कार रोककर एक दुकान में जरुरी काम से गये. पत्नी कस्तूरी कार के अगली सीट पर ही बैठी रही. तभी एक युवक ने कार के पास आकर कस्तूरी से कहा कि आपके पति के पैंट से कुछ रुपये सड़क पर गिर गये हैं.
वह जैसे ही कार से बाहर रुपये उठाने गयी, तभी दूसरा युवक कार की पिछली सीट के दूसरी ओर का दरवाजा खोलकर सीट पर रखा बैग उठाकर भाग गया. कस्तूरी जब-तक कुछ समझ पाती तब-तक दोनों युवक सेवक रोड में भीड़भाड़ में शामिल होकर रफूचक्कर हो गये. वहीं, छिनताई की दूसरी घटना मंगलवार दोपहर को सिलीगुड़ी थाना से मात्र सौ-डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर एसएफ रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर से सटे भारत टी कंपनी कंपाउंड में एक महिला के साथ घटी. सिलीगुड़ी थाना में दायर प्राथमिकी के अनुसार नौ नंबर वार्ड के खालपाड़ स्थित मारुति अपार्टमेंट में रहनेवाली 72 वर्षीय वृद्ध महिला शकुंतला देवी भारत टी कंपनी कंपाउंड में अपने एक रिश्तेदार के घर गयी थी. वह टोटो से उतरकर जैसे ही कंपाउंड में गयी,उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आ खड़े हुए. वह कुछ समझ पाती बाइक के पीछे बैठा युवक शकुंतला देवी के गले से सोने की चेन छीन कर जलपाईमोड़ की ओर बाइक से भाग खड़े हुए. चित्कार पर आस-पास के लोग भी इकट्ठे हुए लेकिन तब-तक दोनों बदमाश बाइक से काफी तेज रफ्तार में भाग खड़े हुए.
शहरवासियों का कहना है कि चोरी, छिनताई और लूटपाट की इस तरह की घटनाएं अब सिलीगुड़ी में आम बात हो गयी है. पुलिस प्रशासन को तत्परता दिखाने की जरुरत है. छिनताई की घटना को लेकर सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशीष बोस का कहना है कि पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरु कर दी है. बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. उनका यह भी कहना है कि आम लोगों को भी जागरुक होने की जरुरत है.