27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : गोरखालैंड विरोधी आंदोलन के दौरान फूटा गुस्सा, तोड‍़फोड़, कई जख्मी

फूंका गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरुंग का पुतला जय बांग्ला, जय बंगाली के खूब लगे नारे सिलीगुड़ी : अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग जिले का पर्वतीय क्षेत्र बीते 14 दिनों से सुलग रहा है. लेकिन अब गोरखालैंड के विरोध में जिले के समतल क्षेत्र में स्थित सिलीगुड़ी शहर में िवरोध प्रदर्शन होने लगे […]

फूंका गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरुंग का पुतला
जय बांग्ला, जय बंगाली के खूब लगे नारे
सिलीगुड़ी : अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग जिले का पर्वतीय क्षेत्र बीते 14 दिनों से सुलग रहा है. लेकिन अब गोरखालैंड के विरोध में जिले के समतल क्षेत्र में स्थित सिलीगुड़ी शहर में िवरोध प्रदर्शन होने लगे हैं.
पहाड़ को बंगाल से अलग करने की मांग के विरोध में रविवार को यहां बंगाली युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा. सुबह 11 बजे हजारों की तादाद में युवक-युवतियां स्थानीय बाघाजतीन पार्क के सामने इकट्ठे हुए. बाद में प्रदर्शनकारियों ने ‘हृदय आमार, आमार बांग्ला, तार भागन मेने नेबो ना, रक्त दिये नेभाबो आगुन, टुकरो होते देबो ना’ स्लोगन लिखे हुए बैनर लेकर रैली शुरू की. रैली ज्यों-ज्यों शहर की मुख्य सड़क की ओर बढ़ने लगी, वैसे कारवां बढ़ने लगा और प्रदर्शनकारियों का जोश परवान चढ़ने लगा.
गौरतलब है कि गोरखालैंड के विरोध में रविवार को सिलीगुड़ी की रैली में बड़ी संख्या में नागरिकों को शामिल करने के लिए शनिवार से ही सोशल मीडिया के जरिये 30 युवा सदस्यों के एक बेनामी संगठन ने खूब प्रचार-प्रसार किया गया था.
कड़ी सुरक्षा के बीच कचहरी रोड, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़ होते हुए एयरव्यू मोड़ पहुंची और जैसे ही रैली में शामिल तकरीबन पांच हजार से भी अधिक प्रदर्शनकारियों ने एयरव्यू मोड़ से महानंदा सेतु होकर सिलीगुड़ी जंक्शन की ओर जाने की कोशिश की. उसी दौरान सेतु पर पहले से ही मुस्तैद पुलिस के सैकड़ों जवानों ने प्रदर्शनकारियों को सेतु पर ही रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तकरीबन पौन घंटे तक जोरआजमाइश भी हुई. बाद में गुस्साये प्रदर्शनकारियों ने गोरखा जनमुक्ति मोरचा के सुप्रीमो बिमल गुरुंग का पुतला फूंका. साथ ही बिमल गुरुंग मुर्दाबाद, जय बांग्ला, जय बंगाली जैसे नारे भी खूब लगाये.
पांच हजार उतरे सड़क पर िनशाने पर गोरखा मूल के लोग
शांति रैली हुई हिंसक, वाहनों व उनमें बैठे लोगों पर हमला : बाघाजतीन पार्क से शुरू हुई शांति रैली एयरव्यू मोड़ पहुंचते-पहुंचते हिंसक हो गयी. गुस्साये प्रदर्शकारी युवाओं ने ऐसे कई वाहनों पर अपना गुस्सा निकाला, जिनमें गोरखा मूल के लोग सवार थे. पुलिस के सामने ही कई वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. एयरव्यू मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने सिक्किम नंबर की एक और पश्चिम बंगाल के नंबर की दो कारों में तोड़फोड़ की. इन तीनों कारों में गोरखा मूल के लोग सवार थे. इस दौरान एक कार ड्राइवर, दो अन्य पुरुष और एक महिला जख्मी हुई. वहीं कुछ जगहों पर बाइक पर सवार कुछ गोरखा युवाओं को भी आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया.
बाद में एयरव्यू मोड़ से लौट रहे प्रदर्शनकारियों ने सेवक मोड़ के पास लायक भवन के सामने एक कार को भी निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की तत्परता से कार में सवार सभी महिलाओं को सुरक्षित बचा लिया गया. इसके बाद सेवक मोड़ के पास मार्केट के सामने एक ऑटो स्टैंड के पास तीन-चार गोरखा युवाओं को देखते ही उन्हें मारने के लिए दौड़ाया गया. लेकिन स्थानीय फुटपाथ दुकानदारों और पुलिस की तत्परता से उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया. सभी को तकरीबन आधे घंटे तक पास की ही जूते-चप्पल की दुकान में शरण दी गयी.
ईद के लिए आज मुसलिमों को बंद से छूट
दार्जिलिंग : ईद को देखते हुए गोजमुमो ने सोमवार को मुसलिमों को बंद से कुछ छूट दी है. इस दौरान वे गाड़ी लेकर आ-जा सकते हैं. मोरचा के केंद्रीय सह सचिव विनय तामांग ने कहा कि ईद मुसलिमों का बड़ा पर्व है. केवल मुसलिम समुदाय के लोगों को बंद के दौरान गाड़ी में छूट देने का निर्णय लिया गया है, ताकि उन्हें कहीं जाने-आने में परेशानी न हो.
लेकिन गाड़ियों में मुसलिम समुदाय के लोगों को धार्मिक झंडा लगाना होगा. साथ ही ईद भी लिखना होगा. यह छूट सोमवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगी. लेकिन शहर की दुकानों और बाजार को बंद से कोई रियायत नहीं दी गयी है. ईद के दिन शांति-व्यवस्था को कोई खतरा न हो, इसलिए मोरचा ने सोमवार को कोई कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया है.
पहाड़ से हटी सेना
दार्जिलिंग. पहाड़ पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किये गये सेना के जवानों को हटा लिया गया है. सेना के जवान बीते आठ जून से पहाड़ की सड़कों पर मार्च करते आ रहे थे. शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर उन्हें वहां से हटा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें