Advertisement
बाउंडरी वाल को लेकर मेडिकल में बवाल ऑटो चालकों ने मचाया तांडव
सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन रैफ के जवानों ने संभाला मोरचा सिलीगुड़ी : बाउंड्री वाल को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में काफी बवाल हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर ऑटो चालकों ने इस निर्माण कार्य का विरोध किया. इस घटना से मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सेवा पर भी काफी असर पड़ा. बाउंडरी […]
सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन
रैफ के जवानों ने संभाला मोरचा
सिलीगुड़ी : बाउंड्री वाल को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में काफी बवाल हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर ऑटो चालकों ने इस निर्माण कार्य का विरोध किया. इस घटना से मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सेवा पर भी काफी असर पड़ा. बाउंडरी वाल बनाने की वजह से मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया. इससे ही ऑटो चालक काफी भड़के हुए हैं.
क्योंकि अब ऑटो चालक अस्पताल परिसर के अंदर अपनी गाड़ी नहीं लगा पायेंगे. इसी से नाराज इनलोगों ने पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. माटिगाड़ा थाने की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित कर पाना संभव हुआ.
उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने हाल ही में वाउंड्री वाल बनाने का निर्णय लिया था. उसके बाद निर्माण कार्य शुरु कराया गया. अधिकांश हिस्से में दीवार बना भी दी गयी है.
गुरुवार को कॉलेज प्रबंधन ने आगे के निर्माण कार्य के लिए मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया. मुख्य इससे रोगियों के परिजनों को भी काफी परेशानी हुयी. मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के पुराने मुख्य प्रवेश द्वार पर ऑटो स्टैंड है. ऑटो व सिटी बस की संख्या बढ़ने से मेडिकल कॉलेज परिसर में ऑटो स्टैंड बना दिया गया.
पिछले काफी लंबे समय से गेट के भीतर सिटी बस व ऑटो लगाये जा रहे हैं. आज अचानक गेट बंद देखकर ऑटो चालक भड़क गये. काफी शोर-शराबा करने के बाद भी जब गेट नहीं खोला गया तब उन लोगों ने सड़क पर ऑटो लगाकर जाम कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण देखकर माटिगाड़ा थाने को घटना की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नौकाघाट से मेडिकल जाने वाली सड़क को खाली कराया. इसके बाद ऑटो चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिये रैफ को उतारा गया. जाम से सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस व रैफ ने सख्ती से आंदोलनकारियों को सड़क से हटाया और यातायात स्वाभाविक कराया. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डा. समीर घोष राय ने कोई टिप्पणी नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement