सिलीगुड़ी: 17 अप्रैल को उत्तर बंगाल में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कोलकाता में एक प्रशासनिक बैठक होगी. बैठक में उत्तर बंगाल के आइजी जावेद शमीम, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर जगमोहन समेत सभी जिलों के एसपी व जिलाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में रिटर्निग ऑफिसर भी भाग लेंगे.
दाजिर्लिंग जिले में चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बारे में पूछने पर जिलाधिकारी पुनित यादव ने कहा कि मंगलवार को कोलकाता में होनेवाली प्रशासनिक बैठक के बाद ही पता चल पायेगा की किस जिले में कितने अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी.
इसके पहले वह कुछ नहीं कह सकते. उन्होंने कहा कि वह बैठक में भाग नहीं ले पायेंगे, क्योंकि पार्टी उम्मीदवरों का नामांकन करने का सिलसिला जारी है, जिसे लेकर कार्यालय में रहना जरुरी है. उन्होंने कहा कि दाजिर्लिंग से एडीएम बैठक में भाग लेने जायेंगे. विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव के दौरान दाजिर्लिंग में अर्धसैनिक बलों की छह कंपनियों की तैनाती की जायेगी.