सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत पांच नंबर वार्ड में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के समर्थक 35 परिवारों ने तृणमूल का दामन थाम लिया. मंगलवार को वार्ड स्थित संतोषी नगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद दुर्गा सिंह, जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष विकास सरकार तथा जिला तृणमूल के महासचिव संजय पाठक सहित अन्य स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे.
वार्ड पार्षद की अगुवाई में तृणमूल में शामिल होने वाले नवागंतुकों के हाथ में तृणमूल का झंडा थमाकर विकास सरकार और संजय पाठक ने सबका पार्टी में स्वागत किया.
अपने संबोधन में जिला तृणमूल महासचिव संजय पाठक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल सरकार जिस गति से पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी में विकास कार्य रही है. उससे लोग काफी प्रभावित हैं. और तृणमूल राज्य सरकार से प्रभावित होकर लोग स्वत: ही तृणमूल का दामन थाम रहे हैं.