17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी यादव समिति को बचाने हेतु समाज हुआ एक

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी यादव समिति को बचाने हेतु आखिरकार समाज एक हो ही गया. यादव समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद घोष के अगुवायी में कई युवा समाजसेवी ट्रस्टी बोर्ड कमेटी के चेयरमैन सह बंगीय यादव महासभा के बंगाल प्रांत के अध्यक्ष यदुनाथ घोष के गुट के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी यादव समिति को बचाने हेतु आखिरकार समाज एक हो ही गया. यादव समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद घोष के अगुवायी में कई युवा समाजसेवी ट्रस्टी बोर्ड कमेटी के चेयरमैन सह बंगीय यादव महासभा के बंगाल प्रांत के अध्यक्ष यदुनाथ घोष के गुट के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.

शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान अरिवंद घोष ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि अब सिलीगुड़ी यादव समिति पर यदुनाथ घोष, विमल घोष और शंकर घोष उर्फ हाबूल दा के गुट का एकतरफा साम्राज्य किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा. उन्होंने यदुनाथ की गुट पर समाजसेवा के नाम पर वर्षों से भ्रष्टाचार, धांधली और मनमानी करने का आरोप लगाया है.


उन्होंने बताया कि ट्रस्टी बोर्ड के कुल नौ सदस्यों के विरुद्ध सिलीगुड़ी यादव समिति के संस्थापक ट्रस्टी धीरेंद्र घोष (शिक्षक) व महादेव घोष ने इसी महीने के छह जून को और समिति के कुछ अन्य सदस्यों ने आठ जून को सिलीगुड़ी सब डिवीजनल दीवानी अदालत में मुकदमा भी दायर किया है. समिति के एक युवा समाजसेवी मनोहर सिंह यादव ने कहा कि यदुनाथ के साम्राज्य में समिति का कोई हिसाब-किताब नहीं है. बीते 10 वर्षों से ऑडिट ही नहीं हुआ है. बीते वर्ष सितंबर महीने में ही बोर्ड की नयी कार्यकारिणी का चुनाव होनेवाला था. जिसे यदुनाथ के गुट ने छह महीने के लिए टाल दिया . इस वर्ष फरवरी महीने में चुनाव का अंतिम समय था. चार महीने और बीत गये लेकिन अभी तक चुनाव नहीं कराया गया. साथ ही आम सभा में प्रस्ताव पारित किये बगैर ही मनमानी तरीके से समिति का आजीवन सदस्य शुल्क एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपये और साधारण सदस्य शुल्क 25 रुपये से बढ़ाकर दो सौ रुपये कर दिया गया. इतना ही नहीं समिति के कुल 853 सदस्य हैं, इनमें से 353 आजीवन सदस्य हैं.

श्री यादव का कहना है कि समाजसेवा के आड़ में किसी भी तरह का गोरखधंधा नहीं चलने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदुनाथ और उनके गुट को पायी-पायी का हिसाब समाज को देना ही पड़ेगा. साथ ही समिति और बंगीय यादव महासभा के संविधान के अनुसार प्रत्येक तीन वर्षों पर नयी कार्यकारिणी का चुनाव कराना होगा. संगठन के ही राजेश यादव का कहना है कि समिति का सामाजिक क्रियाकलाप भी काफी दिनों से ठप्प पड़ा है.

श्री यादव का कहना है कि हमारा लक्ष्य समिति को सेवाभाव से निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संचालित करना, प्रत्येक वर्ष समिति का ऑडिट तैयार करना, प्रत्येक वर्ष आम सभा में वर्ष भर किये गये सेवा कार्यों का विस्तृत जानकारी देना और हिसाब-किताब सार्वजनिक करने के अलावा सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से सेवामूलक कार्यों का रुपरेखा तैयार करना है. प्रेस-वार्ता के दौरान विकास घोष, कल्याण घोष, प्रदीप घोष, अशोक घोष व अन्य सदस्यों ने भी संबोधित किया. दूसरी ओर यदुनाथ घोष ने सभी आरोपों को गलत करार दिया. उनका कहना है कि उनके सेवा कार्य से असंतुष्ठ सदस्य उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें