सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाना क्षेत्र के चंपासारी, नर्मदा बागान में शनिवार को लगभग तीन बजे मोटरसाइकिल के एक गैरेज में अचाक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें आस-पास के घरों तक पहुंचने लगीं. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. खबर मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
पर, दमकल की पाइप का नोजल खराब होने के कारण पाइप से पानी नहीं निकल रहा था. 15 मिनट बाद नोजल साफ किया गया. उसके बाद पाइप से पानी निकला. इसे लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए. मोटरसाइकिल गैरेज के मालिक पंकज मंडल ने बताया कि गैरेज में मीटर बॉक्स के पास शॉर्ट सर्किट हुआ और आग गैरेज में फैल गयी. श्री मंडल ने कहा कि आग में दो स्कूटर व एक नयी स्कूटी जल कर खाक हो गयी.
इसके साथ ही लाखों रुपये का सामान भी जल गया. पंकज ने कहा कि सामान बचाने के दौरान उसके भी हाथ व पैर झुलस गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग बहुत तेजी से फैल रही थी. समय रहते आग पर काबू नहीं किया गया होता, तो आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लेती. वहीं, दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची थीं. आग गैरेज में कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.