श्री सिंह ने हजारों ग्रामीणों के साथ मिनी सचिवालय उत्तरकन्या के सामने शनिवार को प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों को उत्तरकन्या तक पहुंचने नहीं दिया और लगभग दो सौ मीटर पहले ही रोक दिया.
इस प्रदर्शन को लेकर श्री सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि यह ममता सरकार के विरोध में नहीं है, बल्कि सौ दिन रोजगार योजना में काफी गड़बड़ी है. इस गड़बड़ी को दीदी तक पहुंचाना ही आज के प्रदर्शन का उद्देश्य है. सौ दिन रोजगार के नाम पर मजदूरों का हक छीना जा रहा है और उनका शोषण हो रहा है. इस मुद्दे पर दीदी आरोपियों के साथ सख्ती से पेश आयें और मजदूरों का हक दिलवायें. श्री सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शन पहाड़ पर दीदी के रहते मोरचा द्वारा किये गये हिंसक आंदोलन के विरोध में भी है. इसके लिए इलाके में धिक्कार रैली निकाली गयी.