Advertisement
आसनसोल-धनबाद के बीच फिर से दौड़ेगी सवारी गाड़ी
आसनसोल: आठ माह पहले बंद हुई धनबाद-आसनसोल सवारी गाड़ी फिर से पटरी पर लौटने को तैयार हैं. जल्द ही यह ट्रेन धनबाद से आसनसोल के लिए अपने पुराने समय पर चलेगी, इसे लेकर धनबाद रेल मंडल में पूरी तैयार कर ली गयी है और उम्मीद है कि इस माह के अंत तक इस ट्रेन का […]
आसनसोल: आठ माह पहले बंद हुई धनबाद-आसनसोल सवारी गाड़ी फिर से पटरी पर लौटने को तैयार हैं. जल्द ही यह ट्रेन धनबाद से आसनसोल के लिए अपने पुराने समय पर चलेगी, इसे लेकर धनबाद रेल मंडल में पूरी तैयार कर ली गयी है और उम्मीद है कि इस माह के अंत तक इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इससे आम लोगों से लेकर स्टूडेंट्स को बहुत फायदा होगा. इसकी आधिकारिक सूचना पूर्व रेलवे मुख्यालय तथा आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक पीके मिश्र को दे दी गयी है.
गौरतलब है कि अक्तूबर, 2016 में गोमो-बरकाकाना सवारी गाड़ी का विस्तार आसनसोल तक किया गया था. इस सवारी गाड़ी की वापसी का समय आसनसोल धनबाद के समय पर कर दिया गया था और धनबाद – आसनसोल सवारी गाड़ी को बंद कर दिया गया था. जिससे दोपहर 13.10 बजे धनबाद से खुलकर आसनसोल आनेवाली गाड़ी उस दिन से ही बंद हो गयी और आम यात्रियों के आवागमन इसका बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. इसे लेकर जन आंदोलन, रेल का चक्का जाम किया गया. जेडआरयूसीसी की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया.
इन्हें मिलेगा फायदा
धनबाद आसनसोल सवारी गाड़ी से सैकड़ों यात्रियों को फायदा होता था, आसनसोल, बराकार, कुमारधूबी, छोटा अंबोना, मुगमा, कालुबथान व अन्य छोटे मोटे हॉल्ट से प्रतिदिन स्टूडेंट्स धनबाद पढ़ने को आते थे और कक्षा पूरी कर दोपहर की ट्रेन से वापस अपने घर जाते थे, लेकिन ट्रेन के बंद होने के बाद उन्हें देर शाम तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है और वह ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस व हटिया बर्धमान पैसेंजर का सहारा होता था. यही हाल वकील, छोटे व्यवसायी, मजदूरों का भी है. लेकिन अब यह ट्रेन के चलने के बाद आम यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. जबकि दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पूर्व एक्सप्रेस के यात्नी भी दोपहर में धनबाद स्टेशन पर उतरते थे और धनबाद आसनसोल सवारी गाड़ी से अपने घर जाते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement