मालदा. मालदा शहर के नजरूल सरणी इलाके में एक घर पर छापामारी कर इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान घर का मालिक अमल मंडल भागने में सफल रहा.
पुलिस ने बताया कि कई दिनों से उक्त इलाके में अमल मंडल के घर में जुआ का अड्डा चलने की शिकायत मिल रही थी. इसी के आधार पर मंगलवार दोपहर को छापामारी की गयी. जुए की फड़ से एक लाख रुपये से ऊपर की रकम और 15 मोबाइल जब्त किये गये. आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घर के मालिक की तलाश की जा रही है.