Advertisement
पहाड़ के नेताओं ने की विजयवर्गीय से मुलाकात
संगठन के गतिविधियों की दी जानकारी महिला मोरचा के सम्मेलन का आयोजन शीघ्र गोजमुमो सुप्रीमो की प्रशंसा, ममता पर निशाना सिलीगुड़ी : भारतीय जनता पार्टी हिल्स की महासचिव दीपा बराइली के नेतृत्व में पहाड़ के भाजपा नेताओं की एक टीम ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. उन्हें […]
संगठन के गतिविधियों की दी जानकारी
महिला मोरचा के सम्मेलन का आयोजन शीघ्र
गोजमुमो सुप्रीमो की प्रशंसा, ममता पर निशाना
सिलीगुड़ी : भारतीय जनता पार्टी हिल्स की महासचिव दीपा बराइली के नेतृत्व में पहाड़ के भाजपा नेताओं की एक टीम ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की.
उन्हें दार्जिलिंग हिल्स पर संगठन के बारे में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर दीपा बराइली ने कहा कि दार्जिलिंग हिल्स पर जल्द ही नारी मोरचा का सम्मेलन आयोजित होगा. हमलोग केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है.
कृषि, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, सहित कई योजनाओं को जनता के बीच लाया जा रहा है. पहाड़ पर बांग्ला भाषा को लेकर शुरू विवाद पर दीपा बराइली ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रात – दिन सिर्फ पहाड़ ही दिख रहा है. इतना ही है तो मुख्यमंत्री को कोलकाता छोड़ कर पहाड़ की राजनीति करनी चाहिए. गोजमुमो चीफ बिमल गुरूंग की तारीफ करते हुए दीपा बराइली ने कहा कि देश में गोरखाओं की पहचान दिलाने वाले बिमल गुरूंग ही हैं. इस प्रतिनिधि मंडल में जसमीन बराइली, श्रीजना खनाल, अजय गुरूंग, राहुल छेत्री, मोहन लामा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement