14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की सप्लाई नही होने से लोगों ने किया प्रदर्शन

वाल्व खराब होने की वजह से बंद है जलापूर्ति

अंडाल. तीन दिनों से पंप खराब रहने के कारण जलापूर्ति बंद होने से नाराज रामप्रसादपुर के लोगों ने बुधवार को पंचायत कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उप प्रधान ने शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. घटना अंडाल प्रखंड के रामप्रसादपुर पंचायत क्षेत्र की है. पंचायत के 22 नंबर वार्ड के हजारों निवासी लोक स्वास्थ्य तकनीकी विभाग के टाइम नल के पानी पर निर्भर हैं. सोमवार से क्षेत्र में नल से जल की आपूर्ति बंद हो गयी है. जिससे क्षेत्रवासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वाल्व खराब होने के कारण जलापूर्ति बंद है. बुधवार को ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने शीघ्र पेयजल आपूर्ति की मांग की. प्रदर्शनकारियों की ओर से महादेव घोष, सीमा सिंह ने कहा कि सोमवार से नल में पानी नहीं आ रहा है. दैनिक उपयोग के लिए पानी, पीने का पानी खरीदना या दूर से लाना पड़ रहा है. तीन दिनों से जलापूर्ति बंद है, लेकिन पंचायत की ओर से इसका कारण नहीं बताया गया है. मामले को लेकर रामप्रसादपुर पंचायत के उपप्रधान धर्मेंद्र कुमार पंडित ने बताया कि जलापूर्ति पाइप लाइन में वाल्व खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई बंद है. मामले की जानकारी पीएचइ विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वाल्व की मरम्मत कर जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अस्थायी तौर पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें