इसके पहले 7 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
संवाददाता, कोलकाता
आइएएस और डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी बता कर वेंडर लाइसेंस दिलाने के नाम पर लोगों से एक करोड़ 37 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने इस गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. दमदम से जॉयदीप सामंत नाम के शख्स को पुलिस ने पकड़ा है. मध्य कोलकाता के बहूबाजार थाने में दर्ज धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में पुलिस को जयदीप सामंत के नाम का पता चला. इस मामले में पुलिस इसके पहले सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मंगलवार को गिरफ्तार व्यक्ति को बैंकशाॅल कोर्ट में पेश करने पर उसे 12 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है