कोलकाता
रेलवे सुरक्षा बल बर्दवान और रेलवे क्रॉइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बर्दवान स्टेशन से प्रतिबंधित पक्षियों की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद सईद (55) है. आरोपी पूर्व बर्दवान के पीरतला थाना इलाके का रहने वाला है. आरोपी के पास से छह बाज बरामद किये गये हैं. आरोपी पक्षियों को जम्मू तवी एक्सप्रेस से झारखंड के गोमो स्टेशन ले जाने की फिराक में थे. आरोपी को मंगलवार सुबह बर्दवान स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से उस वक्त पकड़ा गया जब वह पक्षियों को पिंजरों में छिपा कर ट्रेन में सवार होने की फिराक में था.
रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्त के दौरान आरपीएफ ने एक व्यक्ति को बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु ले जाते देखा. शख्स से पूछताछ करने और उसके हाथ में मौजूद बैग की तलाशी लेने पर पता चला कि दो पिंजरों में कुल छह बाज के चूजे थे. इसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया. बाज को आरपीएफ ने रेस्क्यू कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. सीआइबी इंस्पेक्टर रजत रंजन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी. इसके बाद पक्षी को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया जायेगा. उक्त कार्रवाई में सीआइबी के एएसआइ प्रकाश नारायण और बर्दवान आरपीएफ पोस्ट के एएसआइ एन महादानी, एएसआइ वी के सिंह, कांस्टेबल कार्तिक मंडल और कांस्टेबल बी कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है